ताज़ा खबरें
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र देवांश की मौत की जांच सीबीआई से कराने की केन्द्रीय गृह मंत्रालदय को सिफारिश कर दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। देवांश की गत 30 जनवरी को वसंत कुंज स्थित स्कूल के टैंक में डूबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मोत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए केजरीवाल सरकार ने गृह मंत्रालय से सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा की है। मजिस्ट्रेट जांच में देवांश की मौत को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा गंभीर अनियमितताएं बरतने की बात कही गई है। इस बीच बच्चे के पिता ने मौत से पहले बच्चे के साथ कुकर्म किए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि सोमवार को एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा की पुष्टि नहीं हुई है।

सिसोदिया ने कहा कि देवांश के पिता ने इस मामले में स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले के तथ्य एवं परिस्थतियों को देखते हुए सरकार ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। इससे पहले सरकार ने सभी स्कूलों में एक महीने के भीतर सुरखा इंतजामों का ऑडिट कराने का भी आदेश जारी कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख