ताज़ा खबरें
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली: दिल्ली में 15 दिनों के ऑड-ईवन फॉर्मूले को मिले समर्थन से उत्साहित दिल्ली सरकार एक बार फिर इसे अमल में लाने वाली है। सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि 15 अप्रैल से दिल्ली में इसे फिर लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा है कि 81 प्रतिशत लोगों ने सर्वे में कहा है कि वह दिल्ली में इस प्रकार का सिस्टम फिर चाहते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों से तमाम मुद्दों पर राय ली गई थी। लोगों की मांग थी कि यह फॉर्मूला स्कूली परीक्षा के बाद से लागू किया जाए। इसलिए ऐसा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, इसे हर महीने 15 दिन लागू करने पर विचार चल रहा है। दो पहिया वाहन इसके दायरे से बाहर रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसको परमानेंट लागू तब तक नहीं कर सकते, जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठीक ना हो जाए।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की जंतर मंतर में पिछले वर्ष आयोजित एक रैली के दौरान किसान गजेंद्र सिंह की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस आज पार्टी के पांच सदस्यों से पूछताछ करेगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, आशीष खेतान, कुमार विश्वास, सांसद भगवंत मान और एक कार्यकर्ता जिसकी पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है। उन्हें पिछले दो दिनों में सीआरपीसी की धारा 60 के तहत नोटिस जारी किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि पांचों व्यक्तियों को आज अपराध शाखा के आरके पुरम, सेक्टर आठ स्थित कार्यालय में जांच के क्रम में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की है जिस पर उन लोगों से जवाब मांगा जायेगा।

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के विरोध में संस्थान परिसर में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम की अनुशासनिक जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, जेएनयू प्रशासन ने अफजल गुरु की फांसी के विरोध में परिसर में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति रद्द कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी कथित तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मुद्दे पर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने जेएनयू में प्रदर्शन कर कार्यक्रम के आयोजक छात्रों को निष्कासित करने की मांग की। जेएनयू प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित करने की छात्रों की यह हरकत अनुशासनहीनता है और देश के विघटन की कोई भी बात 'राष्ट्रीय' नहीं हो सकती।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में ‘सम-विषम’ योजना फिर शुरू हो सकती है जिसकी तारीखों की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को करेंगे। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से लोगों से मिले 11 लाख जवाब की समीक्षा के बाद सरकार घोषणा करेगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लाइसेंस प्लेट नीति एक बार फिर आएगी जबकि सूत्रों ने कहा कि इसका अगला चरण सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बाद अप्रैल में लागू किया जाएगा। सूत्रों ने कहा, योजना फिर आएगी। मुख्यमंत्री सहित मंत्री कल होने वाले संवाददाता सम्मेलन में घोषणा करेंगे। इससे पहले राय ने ट्वीट किया, दिल्ली सरकार गुरुवार को सम-विषम योजना पर निर्णय करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख