ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर से अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में एकबार फिर पूछताछ की गई है। इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच कर रहा विशेष जांच दल (एसआईटी) उन्हें फिर से तलब कर सकता है। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने रविवार को कहा, 'मैं अवश्य कहूंगा कि हम सही रास्ते पर हैं और विशेष जांच दल (एसआईटी) अच्छा काम कर रहा है।' मामले में 'धीमी' प्रगति के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं। एक सूत्र ने बताया कि तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर से एसआईटी ने दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार थाने में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड कार्यालय के परिसर के भीतर तकरीबन पांच घंटे तक पूछताछ की। उनसे तकरीबन एक साल पहले तीन दौर की पूछताछ की गई थी। थरूर से पूछताछ पर बस्सी ने कहा, 'शशि थरूर से जो भी स्पष्टीकरण की आवश्यकता थी, वो शायद हासिल कर लिया गया है।'

नई दिल्ली: युवाओं के एक समूह ने राजधानी स्थित माकपा के मुख्यालय में हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने उनमें से को एक हिरासत में ले लिया है। संसद हमले के दोषी अजफल गुरू को फांसी के खिलाफ जेएनयू परिसर में हुए कार्यक्रम के बाद उपजे विवाद की पृष्ठभूमि में यह हमला हुआ है। माकपा ने कहा कि हमलावर आरएसएस-भाजपा के कार्यकर्ता थे जिन्होंने पत्थर भी फेंके, जबकि पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवक ने दावा किया है कि वह ‘आम आदमी सेना’ नामक संगठन का सदस्य है। नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने कहा कि तीन युवक माकपा के दफ्तर आए और उन्होंने भवन की दीवारों पर काली स्याही फेंकी। उनमें से दो भागने में कायमाब रहे, जबकि एक को माकपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान सुशांत खोसला के तौर पर हुई है।

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने पटरियों पर बिना उचित लाइसेंस के खुले भोजनालयों को फुटपाथों पर अतिक्रमण करार देते हुए शहर की सरकार और नागरिक निकायों से पूछा है कि उन्होंने इन दुकानों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है? मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी और न्यायाधीश जयंत नाथ ने सरकार और नागरिक निकायों के वकीलों से कहा, ‘यदि कोई लाइसेंस या अनुमति जारी नहीं की गई है, तो वे अतिक्रमण ही हैं। उन्हें हटाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? क्या आप कोई कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं? निर्देश लीजिए और अपने जवाब दायर कीजिए।’ ये टिप्पणियां और आदेश एक जनहित याचिका पर गौर करने के बाद की गयीं। याचिका में आरोप लगाया गया था कि पिछले एक साल में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जब लोग ऐसे भोजनालयों में उबलते पानी या गिरते पानी के कारण घायल हो गए हैं। इनमें से एक मामले में एक बच्चे की मौत भी हो गई थी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में आज (रविवार) आप सरकार का एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दिसंबर 2015 तक के सभी बिजली बिल माफ किए जाएंगे। इसके अलावा जिन लोगों का पानी का बिल बकाया है, उन्हें भी बिल नहीं चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाएं मुफ्त मिल रही हैं। अगर किसी को नहीं मिलता तो वे फोन करें, उनकी सरकार दिलाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सहयोगियों के साथ कनॉट प्लेस में एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में जनता से बातचीत की और कई ऐलान भी किए। सरकार ने अपने अब तक के कामों का भी जिक्र किया और कई ऐसे कामों को पूरा करने का वादा भी किया जो अधूरे पड़े हैं। आप सरकार का मकसद इस कार्यक्रम के जरिए पिछले एक साल में हासिल उपलब्धियों के बारे में भी जनता को बताना और लोगों के सवालों के जवाब देना था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख