ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को यह आरोप लगाते हुए दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन के इस्तीफे की मांग की कि एक स्टिंग आपरेशन में कथित तौर पर खुलासा हुआ है कि उत्तरी दिल्ली में बल्लीमरान क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए एक व्यक्ति ने मंत्री की तरफ से 30 लाख रूपये की रिश्वत मांगी। आप नेता हुसैन ने इस आरोप से इनकार किया है। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने एक स्टिंग वीडियो जारी किया जिसमें एक व्यक्ति कासिम नाम के एक व्यक्ति से पैसे मांगते हुए दिख रहा है। माकन ने दावा किया कि उक्त व्यक्ति हमाद है जो हुसैन के कार्यालय में एक कर्मचारी है। व्यक्ति को यह भी कहते सुना गया कि विधानसभा चुनाव में उन्हें आप का टिकट लेने के लिए ‘‘पैसे देने’’ पड़े। कांग्रेस ने इसके साथ ही दो आडियो क्लिप भी जारी किये जिसमें कासिम की मंत्री के भाई और नगर निगम के एक इंजीनियर से बातचीत है।

आडियो क्लिप में मंत्री का भाई मकान मालिक से यह पूछते सुना गया कि ‘‘सामान’’ कब पहुंचाया जाएगा। वहीं जूनियर इंजीनियर उसे इसके लिए तैयार कर रहा था कि वह मंत्री को पैसे दे दे। विधानसभा में बल्लीमरान का प्रतिनिधित्व करने वाले हुसैन ने आरोप को ‘‘आधारहीन’’ करार देते हुए इससे इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा स्टिंग से कोई लेना देना नहीं है। आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं। यदि माकन आरोप साबित कर सकते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। यदि वह असफल रहते हैं तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए।’’ माकन ने कहा कि वह वीडियो और आडियो क्लिप की कापी मुख्यमंत्री एवं सीबीआई को भेजेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग बहुत सामान्य है, हुसैन को इस्तीफा देना चाहिए और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख