ताज़ा खबरें
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भारत विरोधी नारे लगाए जाने के मामले में सबूतों की सत्यता स्थापित करने के लिए जांच बिठाने की नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की मांग स्वीकार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दंडाधिकारी से जांच कराने के आदेश दिए। प्रतिनिधिमंडल में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव डी राजा और जनता दल युनाइटेड (जद-यू) के महासचिव केसी त्यागी शामिल थे। केजरीवाल ने यह घोषणा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के तत्काल बाद की। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे अनुरोध किया कि घटना के साक्ष्य की सत्यता जानने के लिए एक जांच की जानी चाहिए।

नई दिल्ली: जेएनयू विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह ‘हर किसी को आतंकित करने के लिए’ पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देशद्रोही गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दी जानी चाहिए। बहरहाल, केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने भी दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि वह जेएनयू के छात्रों और प्रोफेसरों को मौजूदा विवाद में ‘परेशान’ करने के लिए ‘तानाशाही’ रवैये का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी ने कहा कि पूरे मामले ने भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के ‘छात्र विरोधी’ चेहरे को उजागर कर दिया है। केजरीवाल ने कहा, ‘मोदी जी पुलिस का इस्तेमाल कर हर किसी को आतंकित करना चाहते हैं।’

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय स्टूडेंट हत्या मामले में नवीन खत्री के परिवार के चार सदस्यों को आज हत्या के एक मामले में कथित तौर पर साक्ष्यों को मिटाने, पुलिस को गुमराह करने और उसे शरण देने के कारण गिरफ्तार कर लिया। नवीन के परिवार वालों ने कथित तौर पर उसकी प्रेमिका की हत्या कर दी थी और उसके शव को यहां के मॉडल टॉन इलाके में पांच दिनों तक छुपाकर रखा था। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें खत्री के पिता राजकुमार, उसका बड़ा भाई संदीप, उसका चाचा किशन कुमार और उसका चचेरा भाई नवीन शामिल है।

नई दिल्ली: भाजपा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता की गिरफ्तारी की आलोचना करने वाले राहुल गांधी और विपक्ष के दूसरे नेताओं पर निशाना साधते हुए आज कहा कि वे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की भाषा बोल रहे हैं जो शहीदों का अपमान है और जिससे राष्ट्र विरोधी ताकतों का मनोबल बढ़ेगा। भाजपा ने दावा किया कि जेएनयू परिसर में कुछ लोगों द्वारा आयोजित किए गए ‘भारत विरोधी’ मार्च की देश भर में निंदा हो रही है लेकिन कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल अपने ‘राजनीतिक द्वेष’ और वोट बैंक की राजनीति के कारण मोदी सरकार को निशाना बना रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी और उनके दोस्त लश्कर ए तैयबा के आतंकी हाफिज सईद की भाषा बोल रहे हैं जिसने जेएनयू में भारत विरोधी कार्यक्रम के समर्थन में ट्वीट किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख