ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके के एक घर में मंगलवार तड़के आग लग गई, जिसमें परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा तड़के करीब 5.45 बजे हुआ। इस आग में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ''सूचना मिलने के बाद हमने मौके पर दमकल की आठ गाडि़या भेजीं। सुबह 7.05 बजे आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन कर्मियों ने घर के अंदर से चार शव बरामद किए हैं। वहीं, एक महिला को बचाया लिया गया है, वह गंभीर रूप से झुलस गई है। '' मृतकों की पहचान प्रदीप(55), राजन(33), सोनी(28) और अंसुल(8) के रूप में हुई है। प्रदीप की पत्नी सरोज 8० प्रतिशत तक झुलस चुकी हैं। उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि यह एक आवासीय इमारत थी, लेकिन परिवार यहां ड्राई क्लीनिंग का कारखाना चला रहे थे। फिलहाल लगने आग की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि शार्ट सर्किट आग की वजह हो सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख