ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र देवांश की मौत की जांच सीबीआई से कराने की केन्द्रीय गृह मंत्रालदय को सिफारिश कर दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। देवांश की गत 30 जनवरी को वसंत कुंज स्थित स्कूल के टैंक में डूबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मोत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए केजरीवाल सरकार ने गृह मंत्रालय से सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा की है। मजिस्ट्रेट जांच में देवांश की मौत को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा गंभीर अनियमितताएं बरतने की बात कही गई है। इस बीच बच्चे के पिता ने मौत से पहले बच्चे के साथ कुकर्म किए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि सोमवार को एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा की पुष्टि नहीं हुई है।

नई दिल्ली : दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और हाल ही में आईएसआईएस से संबंध के आरोप में की गई कुछ मुस्लिम नौजवानों की गिरफ्तारियों पर चिंता प्रकट की। उन्होंने गिरफ्तारियों को लेकर पारदर्शिता बरते जाने की मांग की।’ प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद बुखारी ने कहा, ‘‘मैंने तीन मुद्दों. जामिया मिलिया इस्लामिया, एएमयू और हाल की गिरफ्तारियों को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की। आज गिरफ्तारियों के मसले पर उनसे बात हुई। उन्होंने कहा कि जामिया और एमएमयू के मुद्दों पर किसी दिन और बैठेंगे।

नई दिल्ली: प्रदेश के तीन नगर निगमों के सफाई कर्मचारी आज (सोमवार) दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष तत्काल अपनी हड़ताल वापस लेने और काम शुरू करने पर सहमत हो गए । सफाईकर्मियों का यह निर्णय तब आया जब नगर निगमों ने कहा कि उन्होंने वेतन जारी कर दिया है और सभी को यह दो दिन के भीतर मिल जाएगा । सफाई कर्मचारियों ने दावा किया कि उनमें से अधिकतर को जनवरी 2016 का वेतन नहीं मिला है, जबकि निगमों ने कहा कि वेतन पांच फरवरी को जारी कर दिया गया था । दिल्ली के नगर निगमों ने मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति जयंत नाथ की पीठ को बताया कि कोष पांच फरवरी को जारी कर दिया गया था, लेकिन कुछ क्षेत्रीय कार्यालय बंद थे । हो सकता है कि सभी को वेतन नहीं मिल पाया हो और जिन्हें वेतन नहीं मिला है, उन्हें यह दो दिन के भीतर मिल जाएगा ।

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा को कथित तौर पर उसके प्रेमी ने मार दिया। मॉडल टाउन क्षेत्र में हुई यह घटना पांच दिन बाद इसलिए सामने आ सकी क्योंकि पड़ोसियों ने लड़के के घर से बदबू आने की शिकायत की थी। उसने शव को घर में हवा और प्रकाश आने के लिए छोड़े जाने वाले खाली स्थान में छिपाया हुआ था। आरोपी नवीन खत्री को आज (रविवार) गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दावा किया कि खत्री ने मंगलवार को छात्रा की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वह लक्ष्मीबाई कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा थी और उसका लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने बताया कि उसने लड़की के शव को कहीं और ठिकाने लगाने का प्रयास किया था। इसके अलावा उसने एक बार उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया था लेकिन असफल रहने पर उसने उसके शव को घर में हवा-प्रकाश वाले खाली स्थान (शाफ्ट) में ठिकाने लगा दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख