ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर हर बार बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी सेना को मिठाई खिलाते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। बीएसएफ ने इस बार मिठाई ना देने का फैसला किया है। पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर पर हो रही लगातार गोलीबारी के चलते बीएसएफ ने ये फैसला किया था।

आपको बता दें कि गुरुवार को ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स और बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीच फ्लैग मीटिंग हुई थी। पाकिस्तान की अपील पर हुई इस मीटिंग में दोनों ओर से सेक्टर कमांडर स्तर के अधिकारी शामिल हुए। यह फ्लैग मीटिंग सुचेतगढ़ इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई।

गौरतलब हो कि बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज़फायर उल्लंघन किया गया था। जिनमें भारत के सात नागरिक समेत 13 लोग शहीद हुए थे।

पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर गोलीबारी हुई थी। बीएसएफ ने भी पाकिस्तान का मुकम्मल जवाब दिया था, और उसे इसमें काफी नुकसान झेलना पड़ा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख