ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

अमृतसर: लुधियाना में आरएसएस के एक नेता की हत्या के दो सप्ताह बाद ही अमृतसर में अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को एक हिंदू संगठन के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा, अमृतसर में हिंदू संघर्ष सेना के जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा को यहां बटाला रोड के निकट भरत नगर इलाके में गोली मार दी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कहा जा रहा है कि हमले में कम से कम चार हमलावर शामिल थे। अभी इस मामले में पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। हमले के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

इससे पहले 17 अक्टूबर को पंजाब के लुधियाना में अज्ञात हमलावरों ने आरएसएस के नेता रविंदर गोसांई की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

चंडीगढ़: धान की कटाई के बाद खेतों में खड़े धान के भूसे को आग लगाकर खत्म किया जाता है। धान की पराली जलाने पर सरकार ने रोक लगाई हुई है। ऐसे में पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।

आम आदमी पार्टी ने पराली जलाने के नाम पर सरकार द्वारा किसानों के कथित अनुचित उत्पीड़न के खिलाफ राज्य के प्रत्येक जिले में उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपे।

आप प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, सह अध्यक्ष अमन अरोड़ा और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि सरकार को किसानों के खिलाफ मामले दर्ज करने की बजाय एनजीटी के निर्देश के अनुरूप पराली जलाने के मामले में अपनी जिम्मेदारियां पूरी करनी चाहिए।

गुरदासपुर: पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव का नतीजा आ चुका है। कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने 1.93 लाख वोटों से विजय हासिल की है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार स्वर्ण सुलारिया दूसरे स्थान पर और आप उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर की जनता ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जाखड़ की जीत पर उन्हें बधाई दी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने जश्न के माहौल के बीच कहा है कि यह हमारे संभावित पार्टी प्रेजिडेंट राहुल गांधी के लिए लाल रिबन में लिपटा हुआ दिवाली का खूबसूरत तोहफा है।

किसी भी विधानसभा हलके में भाजपा की बढ़त नहीं है। इसी बीच आप उम्मीदवार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया ने कांग्रेस पर उपचुनाव के लिए ‘अलोकतांत्रिक तरीके’ अख्तियार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ दल ने इन चुनावों में अलोकतांत्रिक तरीकों का सहारा लिया। उपचुनाव के दौरान लोग डरे हुए थे और युवा लगभग नदारद थे।

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर जिले में मानव रहित क्रॉसिंग पर रविवार को एक ट्रक ने डेमू ट्रेन को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन चालक की मौत हो गई इस घटना में हालांकि कोई यात्री घायल नहीं हुआ है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया, यह दुर्घटना जलालाबाद और लाधुका मंडी स्टेशनों के बीच मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर लगभग सुबह 10.15 बजे हुई। ट्रेन फिरोजपुर से फाजिल्का के लिए जा रही थी। हादसे के शिकार रेलगाड़ी चालक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर मुख्यालय में तैनात थे।

नीरज शर्मा ने कहा, 'विकास कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए इस टक्कर को टालने की कोशिश की। विकास ने ट्रेन को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक भी लगाया था, हालांकि वह ट्रेन से कूदकर खुद को बचा सकते थे। लेकिन वह वहां डटे रहे और उनकी मौत हो गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख