ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे

जालंधर: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बार जो मंत्रिमंडल विस्तार किया है वह कांग्रेस में बगावत का कारण बन गया है। इसी बगावत का परिणाम है कि सोमवार को तीन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है।  सूत्रों के मुताबिक तीनों विधायक जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस बात को लेकर सूचित करेंगे कि तीनों विधायकों को उनकी वरिष्ठता के मुताबिक मान सम्मान नहीं दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक राकेश पांडे, रणदीप सिंह नाभा और अमरीक सिंह ढिल्लों ने अपने-अपने विधानसभा कमेटियों से अपने-अपने इस्तीफे स्पीकर राणा केपी सिंह को सौंप दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक तीनों विधायक इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान उन्हें भी मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन उन्हें कुर्सी नहीं मिली. इसी नाराजगी के कारण ये विधायक विधानसभा कमेटियों की सदस्यता भी छोडऩे का फैसला कर चुके थे।

 इसी फैसले को अमलीजामा पहनाते हुए इन्होंने कमेटियों से इस्तीफा दे दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख