कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को उस समय सभी को चौंका दिया, जब वह विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत के दौरान अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की तरफ से लिखी गई बातों को बिना किसी बदलाव के पढ़ते दिखाई दिए।
राज्यपाल ने बिना बदलाव किए पढ़ा ममता सरकार का भाषण
धनखड़ ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि असहिष्णुता, कट्टरता और घृणा देश में नए मानक बन गए हैं। अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि असंतोष के सभी तरीकों को अस्वीकार करना देशभक्ति के नाम पर एक नया फैशन बन गया है। लिखित भाषण पर टिके रहकर धनखड़ ने राज्य सरकार के साथ किसी भी तरह की निर्णायक मुठभेड़ के मौके को टाल दिया है। हालांकि 24 घंटे पहले उन्होंने बजट भाषण में लिखी बातों पर आपत्ति जताते हुए इसमें बदलाव का आग्रह किया था।
उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह अपने संबोधन के साथ एक नया इतिहास रचेंगे। उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह अपने अभिभाषण में टीएमसी सरकार के खिलाफ बोलेंगे।
परंपरा के मुताबिक, राज्यपाल को बजट सत्र की शुरुआत में राज्य सरकार की तरफ से अपने नीतिगत निर्णयों को लेकर तैयार किए गए भाषण को ही पढ़ना होता है।
धनखड़ ने अपने अभिभाषण में कहा, फिलहाल देश एक अहम मोड़ से गुजर रहा है। हमारे संविधान के मूल मूल्यों और सिद्धांतों को चुनौती दी जा रही है, गलत सूचना फैलाई जा रही है और असंतोष के सभी रूपों को देशभक्ति के नाम पर अस्वीकार करना नया फैशन बन गया है। उन्होंने एनआरसी के खौफ के चलते देश में गई निर्दोष लोगों की जान को लेकर शोक जताया। उन्होंने कहा, किसी भी तरह का त्रासदीपूर्ण मानक अपनाने से पहले सभी वर्गों के लोगों को विश्वास में लिया जाना आवश्यक था। उन्होंने कहा, राज्य सरकार एनपीआर, एनआरसी और सीएए आदि सरीखे कदमों के नाम पर लोगों को बांटने का सख्ती से विरोध करती है।
ममता से की मुलाकात, टीएमसी विधायकों को अभिवादन राज्यपाल के संबोधन के दौरान सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) विरोधी टीशर्ट, बैज और एप्रिन पहनकर विरोध जताते दिखाई दिए। हालांकि विधानसभा में प्रवेश के बाद अपना संबोधन शुरू करने से पहले धनखड़ उन टीएमसी विधायकों का अभिवादन करते दिखाई दिए, जिनके साथ हालिया दिनों में राज्यपाल के बेहद खराब संबंध रहे हैं। भाषण खत्म करने के बाद धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और स्पीकर बिमान बंदोपध्याय से मुलाकात भी की।