ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: उत्तर बंगाल के दिनाजपुर जिले में अपनी निजी जमीन पर सड़क बनाए जाने का विरोध कर रही दो बहनों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की खबर है। आरोप है कि वहां तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली पंचायत के नेता और ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ दोनों बहनों को बांधा बल्कि पीटा और घसीटा भी।

टीएमसी सांसद निलंबित

मामले में दोनों बहनों में से एक 29 साल की स्मृति काना दास ने पुलिस में रविवार को शिकायत दर्ज कराई। मामले का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी नेता अमल सरकार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि पीड़ित महिलाएं भगवा पार्टी की समर्थक थी। गंगारामपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इंचार्ज पुर्नेंदू कुमार कुंडू ने बताया कि हमें शिकायत मिली है और जांच शुरू कर दी गई है। स्मृति ने शिकायत में कहा कि अमल सरकार ने चार अन्य के साथ मिलकर लोहे की सरिया से उन्हें पीटा। दोनों बहने अपनी पुश्तैनी जमीन के लिए लड़ रही थीं।

स्मृति ने बताया कि उन्होंने लोहे का सरिया मेरे सिर पर मारने की कोशिश की तब मैं किसी तरह इससे बची। मैं नीचे गिरी तो उन लोगों ने मेरे पैर बांध दिए और लगभग 30 फीट तक घसीटा। मुझे पीटा गया, इज्जत उछाली गई और धमकी भी दी गई।

शिकायत के अनुसार स्मृति को प्रताड़ित किया गया। उसकी बहन शोमा दास ने उसे बचाने की कोशिश की आरोपी ने शोमा पर हमला कर दिया और उसे सोने के गहने और फोन छीन लिए। उसे लात घूंसों में मारा गया। भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने मामले की निंदा करते हुए कहा कि- ये नृशंस कृत्य था। यकीन नहीं होता कि इतने पढ़े लिखे समाज में ऐसी चीजें हो रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख