ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

कोलकाता: ममता बनर्जी सरकार की नीतियों को ‘पश्चिम बंगाल को बर्बाद करने वाली’ पूर्व वामा मोर्चा सरकार का ‘दर्पण प्रतिबिंब’ बताते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस से सबसे बड़ी निराशा भ्रष्टाचार के प्रति उसकी कमजोरी से हुई है। कोई भी उसके हर काम में घोटाला ढूंढ सकता है। राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा कि सबसे बड़ी निराशा यह है कि तृणमूल भ्रष्टाचार होने देती है। शारदा घोटाले, नारद स्टिंग ऑपरेशन समेत कई विवादों में घिरी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा, ‘‘केवल चिटफंड योजना, कोई स्टिंग ऑपरेशन या फ्लाईओवर गिरने की बात नहीं है। आप किसी भी काम को उठाएं, आप उसमें कोई न कोई घोटाला पाएंगे।’’ जेटली ने कहा, ‘‘सबसे बड़ी निराशा यह है कि तृणमूल भ्रष्टाचार की तरफ खिंची हुई है। एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं, लेकिन ये कोई एक-दूसरे से अलग घटनाएं नहीं हैं। न ही किसी एक या दो नेता की गलती हैं। ये सभी मामले एक ‘पैटर्न’ को दर्शाते हैं।’’

कोलकाता/गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के तहत 31 सीटों के लिए मतदान आज सुबह शुरू हो गया। इन सीटों पर राज्य के विपक्ष के कई नेताओं का भविष्य दांव पर है। वाम मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन ने तृणमूल कांग्रेस के सामने कड़ी चुनौती पेश की है। तृणमूल कांग्रेस लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होन की कोशिश कर रही है। राज्य के पश्चिमी मिदनापुर, बांकुड़ा एवं वर्धमान जिलों की 31 सीटों के लिए हो रहे इस मतदान में कुल 163 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 21 महिलाएं शामिल हैं। करीब 70 लाख मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। बांकुड़ा और वर्धमान जिलों में मतदाता भीषण गर्मी का सामना करते हुए मतदान करेंगे। जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक है और लू चल रही है। कई मतदान केंद्रों पर छांव और पेयजल का इंतजाम किया गया है। चुनाव के मद्देनजर बहु चरणीय सुरक्षा प्रणाली तैनात की गई है जिनमें दो हेलीकॉप्टर, त्वरित कार्रवाई बल और उड़न दस्ते शामिल हैं।

कोलकाता: ‘पनामा पेपर्स’ लीक मामले में कई एजेंसियों की जांच जारी होने के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि जब इस मामले का ब्योरा सामने आएगा तो कांग्रेस के पास इसका जश्न मनाने के बहुत कारण नहीं रहेंगे। पनामा पेपर्स में कथित तौर पर भारतीयों के विदेशी कर पनाहगाहों में निवेश की बात सामने आई है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘बेहद निष्पक्ष तरीके से’ जांच चल रही है और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की मांगों को खारिज कर दिया कि उन्हें खुद को मामले से अलग कर लेना चाहिए। लीक दस्तावेजों में नामित एक व्यक्ति का करीबी होने के आधार पर खुद को मामले से अलग कर लेने की विपक्ष की मांग से जुड़े एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा, ‘मुझे उनकी दलील समझ में नहीं आई।’ वह यहां प्रेस क्लब में प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित मीडिया संवाद में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। जांच की निष्पक्षता से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘यह बेहद निष्पक्ष है और कई एजेंसियां जांच कर रही हैं।

कोलकाता: निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आसनसोल की रैलियों में हुए भाषणों का अध्ययन कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन भाषणों में कहीं किसी तरह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ। इसके साथ ही आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अब्दुर रजाक मुल्ला की टिप्पणियों को लेकर उनकी निन्दा की। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘(मोदी और ममता) की चुनाव रैलियों की सीडी दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयेाग को भेज दी गई हैं। हमारी मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति के पास उनके भाषणों की वीडियो फुटेज हैं।’ उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की टीम तय करेगी कि क्या किसी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। दो दिन पहले एक चुनाव रैली में मोदी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) का मतलब ‘टेरर (आतंक), मौत और करप्शन (भ्रष्टाचार)’ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख