ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि जादवपुर विश्वविद्यालय की लड़कियां स्तरहीन और बेशर्म हैं जो हमेशा पुरुष छात्रों के साथ रहने का अवसर ढूंढने में लगी रहती हैं। घोष ने एबीवीपी और वाम झुकाव वाले छात्रों के बीच एक फिल्म के प्रदर्शन के दौरान पिछले सप्ताह हुई झड़प के दौरान संस्थान की छात्राओं के छेड़खानी का आरोप लगाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, 'छेड़खानी के आरोप निराधार हैं। जादवपुर विश्वविद्यालय की छात्राएं जो आरोप लगा रही हैं वो खुद स्तरहीन और बेशर्म हैं और वह हमेशा पुरुष छात्रों की सोहबत में रहने का अवसर ढूंढती हैं।' जादवपुर में हिंसा पर घोष ने कहा कि 'सबका परिसर के बाहर रैलियां करने का लोकतांत्रिक अधिकार है और भाजपा की छात्र शाखा एबीवीपी को भी ऐसा करने का अधिकार है।' कथित छेड़खानी में एबीवीपी के समर्थकों की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि वे (एबीवीपी सदस्य) संख्या में सिर्फ चार थे और फिल्म प्रोजेक्शन उपकरण को पैक कर रहे थे जब छात्रसंघ पर काबिज मौजूदा (वाम) छात्र शाखा ने उनकी पिटाई कर दी।

कोलकाता: पुलिस ने एक पूर्व मॉडल और एयर होस्टेस को लाल चंदन की कथित तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। चित्तूर पुलिस ने बुधवार को पूर्व मॉडल और एयर होस्टेस संगीता चटर्जी को उसके कोलकाता स्थित अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया। संगीता लाल चंदन तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी। अधिकारियों के मुताबिक संगीता कुख्यात अंतरराष्ट्रीय लाल चंदन माफिया मारकोन्दान लक्ष्मण उर्फ लक्ष्मण डांगे उर्फ तामंग की प्रेमिका थी। तामंग को चित्तूर पुलिस ने 2014 में नेपाल से गिरफ्तार किया था। तामंग की गिरफ्तारी के बाद संगीता उसका नेटवर्क ऑपरेट करती थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक संगीता ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह माफिया तामंग की तस्करी गतिविधियों को न केवल जानती थी बल्कि उसका नेटवर्क मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में फैलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। चित्तूर की एसआईटी ने ट्रांजिट रिमांड के लिए संगीता को कोलकाता की एक कोर्ट में पेश किया था लेकिन कोर्ट से उसे अंतरिम जमानत मिल गई। एसपी सी श्रीनिवास ने बताया, 'संगीता ने लाल चंदन की तस्करी के लिए देश भर में तामंग का संपर्क बनाने में उसकी काफी मदद की। तामंग म्यांमार में लाल चंदन की तस्करी करता था।

कोलकाता: कोलकाता पुलिस पर अपनी शिकायत पर धीमी गति से काम करने का आरोप लगाते हुये भाजपा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों के इस्तेमाल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन और अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहती है। लालबाजार थाना मुख्यालय से मिले एक पत्र का हवाला देते हुये भाजपा के उपाध्यक्ष जॉय प्रकाश मजुमदार ने पुलिस पर ओब्रायन पर कार्रवाई नहीं करने और केवल समय खराब करने का आरोप लगाया। भाजपा ने इस विषय के सिलसिले में 24 अप्रैल को एक शिकायत दर्ज कराई थी।

कोलकाता: कोलकाता के नजदीक डायमंड हार्बर में 23 साल के एक छात्र को मौत के घाट उतारने वाली भीड़ का कथित तौर पर नेतृत्व करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के नेता तापस मलिक को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों को इस छात्र पर भैंस चुराने का शक था। भैंस चुराने के शक में छात्र कौशिक पुरकायस्थ की ग्रामीणों ने मंगलवार को इस कदर पिटाई की थी कि उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, कौशिक आईटीआई का छात्र था और अपने रिश्‍तेदारों के पास हरिनदांगा गांव गया था लेकिन भैंस चोरी होने के कारण आंदोलित ग्रामीणों ने इस अजनबी को देखा और चोर समझ लिया। जब इस युवा की मां और आंटी की घटना की जानकारी मिली तो वे उसे बचाने के लिए पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उसे नहीं जाने दिया। हालांकि पिटाई के चलते कौशिक बुरी तरह घायल हो गया था और उसे तुरंत मेडिकल मदद की जरूरत थी। आखिरकार कौशिक के परिवार और रिश्तेदारों को यह वादा करने को मजबूर किया गया था कि वे भैंस की कीमत की राशि, 60 हजार रुपये का भुगतान करेंगे। कौशिक को डायमंड हार्बर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बाद में उसे कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल भेजा गया, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख