ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: कोलकाता के नजदीक डायमंड हार्बर में 23 साल के एक छात्र को मौत के घाट उतारने वाली भीड़ का कथित तौर पर नेतृत्व करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के नेता तापस मलिक को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों को इस छात्र पर भैंस चुराने का शक था। भैंस चुराने के शक में छात्र कौशिक पुरकायस्थ की ग्रामीणों ने मंगलवार को इस कदर पिटाई की थी कि उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, कौशिक आईटीआई का छात्र था और अपने रिश्‍तेदारों के पास हरिनदांगा गांव गया था लेकिन भैंस चोरी होने के कारण आंदोलित ग्रामीणों ने इस अजनबी को देखा और चोर समझ लिया। जब इस युवा की मां और आंटी की घटना की जानकारी मिली तो वे उसे बचाने के लिए पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उसे नहीं जाने दिया। हालांकि पिटाई के चलते कौशिक बुरी तरह घायल हो गया था और उसे तुरंत मेडिकल मदद की जरूरत थी। आखिरकार कौशिक के परिवार और रिश्तेदारों को यह वादा करने को मजबूर किया गया था कि वे भैंस की कीमत की राशि, 60 हजार रुपये का भुगतान करेंगे। कौशिक को डायमंड हार्बर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बाद में उसे कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल भेजा गया, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को नामजद किया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता का नाम भी एफआईआर में शामिल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख