ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण में गुरुवार को 84 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मातधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग ने बताया कि एंक्लेवों जिनका भारत ने बांग्लादेश के साथ आदान-प्रदान किया था, से नौ हजार मतदाताओं में से 90 प्रतिशत ने भारतीय नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव इकाई ने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 25 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ । पश्चिम बंगाल के उप चुनाव आयुक्त प्रभारी संदीप सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया कि शाम पांच बजे तक 84.25 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। उन्होंने कहा कि कुल मत प्रतिशत का कुल मिलाकर संचयी आंकड़ा शुक्रवार तक तैयार होगा जब आंकड़े आयोग को सौंपे जाएंगे।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण में दो जिलों पूर्वी मिदनापुर और कूच बिहार के 25 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 6774 मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान में 58 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। छठे चरण में 170 उम्मीदवार मैदान में अंतिम चरण के चुनाव के लिए 18 महिलाओं समेत कुल 170 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कड़े सुरक्षा इंतजाम करते हुए चुनावी पैनल ने केंद्रीय बलों की 361 कंपनियां तैनात की हैं, जिन्हें राज्य पुलिसबल के 12 हजार जवानों की मदद मिल रही है। कुल मतदाताओं में से 27.8 लाख महिलाएं हैं। 68 मतदाता तीसरे लिंग वाली श्रेणी में भी हैं। आजादी के बाद पहली बार वोट डालेंगे कूच बिहार के लोग आजादी के बाद, यह पहली बार है, जब कूच बिहार जिले में सीमावर्ती बस्तियों के निवासी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। ऐसा पिछले साल इन बस्तियों के भारतीय क्षेत्र में विलय के बाद संभव हो पा रहा है।

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पांचवे चरण के चुनावों के बाद कथित रूप से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा फैलाई गई हिंसा की चुनाव आयोग से आज शिकायत की और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। भाजपा नेता देबश्री चौधरी की अगुवाई वाले इस प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी बसंती में लोगों को आतंकित कर रही है और उसने भाजपा के तीन समर्थकों पर हमला किया। चौधरी ने अतिरिक्त सीईओ सैबाल बर्मन के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा, ‘‘ हमने शिकायत की है और चुनाव आयोग से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।’’

मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के जौनपुर में एक मकान में कथित रूप से बम बनाते वक्त रविवार देर रात विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पांच मई को राज्य में आखिरी चरण के चुनाव होने हैं।पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब बांग्लादेश की सीमा से सटे इलाके में देर रात करीब एक बजे गियासु शेख के मकान में बम बनाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में स्थानीय गुंडे शामिल थे। गियासु फरार है। जिले में 17 अप्रैल को चुनाव हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख