ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता़: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज (शनिवार) 78.25 फीसदी मतदान हुआ जबकि 186 लोग चुनावी कदाचार और छिटपुट हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए। हिंसा में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी उपचुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने दिल्ली में मीडिया को बताया कि मतदान अधिकारियों से प्राप्त एसएमएस आधारित सूचना के आधार पर इस पांचवे चरण में शाम पांच बजे तक 78.25 फीसदी मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि आज हुगली जिले, कोलकाता दक्षिण जिले, दक्षिण 24 परगना जिले में मतदान हुआ। वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में इन तीनों जिलों में 82.77 फीसदी मतदान हुआ था। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 80.22 फीसदी वोट पड़ा था। वैसे आज के मतदान का अंतिम आंकड़ा कल ज्ञात हो पाएगा। सतगछिया निर्वाचन क्षेत्र से तणमूल उम्मीदवार सोनाली गुहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने चुनावी एजेंटों को विपक्षी उम्मीदवार के मतदाताओं को भगाने का निर्देश देकर मतदाताओं को डराया धमकाया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को होने वाले राज्य विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव से पहले सभी 53 निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बल के 90,000 कर्मी तैनात किए गए हैं और सीआरपीसी के तहत निषेधाज्ञा लगायी गई है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि हिंसा रोकने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर जांच नाका स्थापित किये गये हैं जहां पुलिस और केंद्रीय बल वाहनों की जांच कर रहे हैं। कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस चरण में 800 इलाकों को ‘अतिसंवेदनशील’ घोषित किया गया है जबकि 1,467 बूथों को ‘संवेदनशील’ घोषित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘हम शनिवार को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सब कुछ करेंगे। किसी तरह का उपद्रव नहीं होने दिया जाएगा और हम स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों से बहुत ही कड़ाई से निपटेंगे।’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले ही तिलजला, कस्बा, चेतला, गार्डन रीच एवं पोर्ट इलाकों के साथ कोलकाता के बेहला, ठाकुरपुकुर और जाधवपुर से 15-20 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस की एक कार्यकर्ता पर कथित हमले के सिलसिले में भाजपा उम्मीदवार रूपा गांगुली ने आज (शुक्रवार) हावड़ा की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अभिनय से राजनीति में आईं रूपा को 500 रूपए के निजी बांड पर जमानत दे दी गई। तृणमूल कांग्रेस की कार्यकर्ता सोमा दास की ओर से रूपा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। सोमा ने शिकायत में कहा था कि 25 अप्रैल को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान रूपा ने उन्हें कथित तौर पर धक्का दिया था। रूपा और उनके चुनाव प्रबंधक अनिमेष रॉय के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 354, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। चुनाव आयोग ने भी मामले पर संज्ञान लिया है।

कोलकाता: वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे पर माकपा और तृणमूल कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज कहा कि भ्रष्टाचार पर दोनों पार्टियां अपने रख का खुलासा करें। सिंह ने यहां कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस और माकपा अगस्ता वेस्टलैंड सौदे को लेकर चुप हैं। क्यों वो कांग्रेस के भ्रष्टाचार को लेकर चुप हैं। यह उनके दोहरे मापदंडों को साबित करता है।’’ उन्होंने कोलकाता में एक रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कल हाथ थामने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य पर भी निशाना साधा। सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचार के सदृश है। भट्टाचार्य 2 जी और सीडब्ल्यूजी घोटालों पर अपनी पार्टी की तरफ से पहले की गई आलोचना के बारे में क्या कहेंगे। क्या वह उसको भूल गए हैं। अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के संबंध में भट्टाचार्य का वर्तमान रख क्या है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख