ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में गुरुवार को फिर से तनाव के बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। इस बीच, उत्तर 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित बादुरिया इलाके में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जिले के बादुरिया में सांप्रदायिक झड़पों के बाद बशीरहाट कस्बे और स्टेशन क्षेत्र में फिर से तनाव कायम हो गया। उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। ' उन्होंने कहा कि पुलिस और बीएसएफ की टीमें इलाके की तरफ तुरंत रवाना की गईं ताकि हालात काबू में किए जा सकें। सूत्रों ने बताया कि इस बात का पता अब तक नहीं लग सका है कि क्या पुलिस कार्रवाई में कोई व्यक्ति हताहत भी हुआ। बादुरिया उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट उप-संभाग का हिस्सा है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बादुरिया और इसके आसपास के इलाकों में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक झड़प हो गई थी। इन इलाकों में गुरुवार को हालात धीरे-धीरे सामान्य होते नजर आए। इन इलाकों में किसी हिंसक घटना की सूचना नहीं मिली।

बसीरहाट: फेसबुक की विवादित पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में भड़की हिंसा के तीसरे दिन गुरुवार को 65 वर्षीय एक शख्स की चाकू मार हत्या कर दी गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा की गई हिंसा की तहकीकात के लिये तीन सांसदों का दल भेजने का निर्णय लिया है। बसीरहाट के भयबला में रहने वाले कार्तिक घोष जब बुधवार को मार्किट से शॉपिंग करके मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे तो उन पर चाकू से हमला किया गया था। इसके बाद आज उनकी मौत हो गई। पश्चिम बंगाल में तीन दिनों से भड़की हिंसा में यह पहली मौत है। बसीरहाट बांग्लादेश बॉर्डर से 12 किलोमीटर दूर स्थित है। अभी तक हिंसा में 23 लोग घायल हो चुके हैं। बसीरहाट सांप्रदायिक हिंसा और बम विस्फोटों की घटना की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार एवं केन्द्रीय एजेंसियों को सीमा पार के अपराधी तत्वों की संलिप्तता की जांच करने को कहा है। सूत्रों के अनुसार ऐसी रिपोर्ट हैं कि सीमा पार से कुछ समूहों ने घुसकर बादुरिया में एक फेसबुक पोस्ट के कारण सांप्रदायिक तनाव का बेज़ा फायदा उठाकर हिंसा भड़काने का प्रयास किया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उत्तरी 24 परगना जिले के कुछ हिस्से में हो रहे दंगों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगातार तीसरे दिन लताड़ते हुए कहा है कि वह 'किसी भी जाति, पंथ या समुदाय में भेद के बिना शांति बनाए रखने' के लिए बाध्य हैं। राजधानी कोलकाता से सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी पर हो रही हिंसक घटनाओं पर राज्यपाल की कड़ी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता मंत्रिमंडल के सदस्य सुब्रत मुखर्जी ने राज्यपाल को 'तोता' बताया, और अपनी पार्टी के दावे को दोहराया कि केशरीनाथ त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर मुख्यमंत्री को नीचा दिखाने के लिए काम कर रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले फेसबुक पर मुस्लिमों के खिलाफ एक पोस्ट के बाद बशीरहाट और आसपास के इलाकों में हिंसा फैल गई थी, और भीड़ के रूप में लोगों ने मुख्य सड़कों और ट्रेन की पटरियों को रोक दिया था, और वाहनों में आग लगाने की वारदात भी हुई थीं। इसी हिंसा के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच यह तनातनी शुरू हुई थी। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों नेताओं को फोन कर विवाद को खत्म करने के लिए कहा था। उनकी सलाह को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लगभग तुरंत ही दरकिनार कर दिया और कहा कि वे गवर्नर के आवास राजभवन को 'भाजपा के दफ्तर में तब्दील' नहीं होने दे सकते।

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर 24 परगना जिले में सांप्रदायिक हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है। इससे पहले फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद बदुरिया में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। वहीं राज्य सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस की मदद की खातिर अर्धसैनिक बल बीएसएफ के 400 जवान वहां भेजे थे। पुलिस ने बताया कि बसीरहाट अनुमंडल के बदुरिया में दो समुदायों के सदस्यों के बीच कल रात पोस्ट को लेकर झड़पें शुरू हुयीं। उसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि हिंसक भीड़ ने कई स्थानों पर सड़कों को जाम कर दिया और दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला किया तथा कई दुकानों को निशाना बनाया। किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि बदुरिया में दूकानें बंद रहीं और तनाव आसपास के इलाकों जैसे केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेनतुलिया में भी फैल गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बल के दक्षिणी बंगाल फ्रंटियर से 400 जवान बसीरहाट सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख