ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल): जलपाईगुड़ी जिले में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक डिपो में शनिवार रात कम से कम 5 तेल टैंकरों में आग लग गई। इस घटना में पास स्थित कई झुग्गी झोपड़ी जल गयीं और वहां रह रहे लोगों को बाहर खुले में ले जाया गया। दमकल कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने एवं इससे हुई क्षति के बारे में पता लगाया जा रहा है।

दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल): गोरखालैंड समर्थक कार्यकर्ताओं ने शनिवार (15 जुलाई) को दार्जीलिंग में रैली निकाली. सुरक्षा बलों ने अलग राज्य की मांग को लेकर बेमियादी बंद के 31वें दिन आज (शनिवार) पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ी सतर्कता बरती। पुलिस के पास आज सुबह हिंसा या आगजनी की किसी घटना की रिपोर्ट नहीं है। लेकिन शुक्रवार (14 जुलाई) को आंदोलनकारियों ने आरपीएफ के एक दफ्तर, एक सरकारी पुस्तकालय और यहां एक पुलिस चौकी पर आग लगा दी थी जिसके बाद हिंसा फैल गयी थी। अगल राज्य की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने कई जगहों पर आज (शनिवार, 15 जुलाई) रैलियां निकालने की योजना बनाई। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पहाड़ी क्षेत्रों की सड़कों पर गश्ती की और सभी प्रवेश तथा निकास मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी। मेडिकल की दुकानों को छोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, होटल, स्कूल और कॉलेज बंद रहे। इस बीच जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। 18 जून को प्रतिबंध लगाया गया था।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विवादास्‍पद बयान देने पर भाजपा सांसद रूपा गांगुली के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए रूपा गांगुली ने शुक्रवार को कहा था, 'उनकी (तृणमूल कार्यकर्ताओं की) पत्‍नियों और बेटियों को बंगाल भेजो, अगर 15 दिन तक भी वो खुद को रेप होने से बचा सकें तो मुझसे कहना।' तृणमूल कांग्रेस का जवाब भी त्‍वरित और उतना ही हैरान करने वाला था। मंत्री शोभनदेब चटोपाध्‍याय ने कहा, 'पूरे राज्‍य पर इल्‍जाम लगाने से पहले उन्‍हें यह भी बताना चाहिए कि बंगाल में उनके साथ कितनी बार बलात्‍कार हुआ, तब यह पता चलेगा कि इस बयान के पीछे कितनी सच्‍चाई है।' पिछले महीने उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज में तीन आदिवासी महिलाओं के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद से दोनों दलों के बीच जारी जुबानी जंग की वजह से पश्‍चिम बंगाल में राजनीति का यह निचला स्‍तर देखने को मिला है। इलाके के आदिवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया था।

मुर्शिदाबाद: राष्ट्रपति के काफिले ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक एंबुलेंस के लिए रास्ता दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुर्शिदाबाद में एमडीआई हेलीपैड से करीब 25 किलोमीटर दूर एक विद्यालय का उद्घाटन करने कनिडिघी जा रहे थे। राष्ट्रपति के 20 गाड़ियों के काफिले में सबसे पीछे चल रही गाड़ी ने एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनी। बिना समय गंवाए राष्ट्रपति के काफिले ने रास्ता छोड़ा, जिससे एंबुलेंस आसानी से आगे जा सके। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सकता कि एंबुलेंस के अंदर कौन था। गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं। बतौर राष्ट्रपति गृह प्रदेश में उनका आखिरी दौरा होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख