ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: शुक्रवार आधी रात से जीएसटी लागू करने को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इससे इंसपेक्टर राज की वापसी होगी। सरकार पर तीखा निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि जीएसटी आने से छोटे कारोबारियों का उत्पीड़न होगा। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, 14 अगस्त, 1947 की मध्य रात्रि को भारत ने आजादी हासिल की। अब 30 जून 2017 को आजादी और लोकतंत्र गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं। भाजपा नीत केंद्र सरकार की तीखी आलोचक रहीं ममता ने कहा, मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि जीएसटी व्यवस्था में अपेक्षाकृत निष्ठुर प्रावधान है जो व्यापारियों का, खासकर छोटे और मझोले कारोबारियों का बड़ा उत्पीड़न कर सकता है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, इंसपेक्टर राज की वापसी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख