ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से दो टूक कहा है कि वो आयुष्मान भारत योजना से राज्य को अलग कर रही है। उन्होंने साफ कर दिया कि अगर केंद्र सरकार इस योजना को चलाना चाहती है तो उसे पूरी राशि देनी होगी। उन्होंने कहा, 'मेरा राज्य आयुष्मान योजना के लिए 40 फीसदी रकम का योगदान नहीं करेगा, अगर केंद्र इस योजना को चलाना चाहती है तो केंद्र को पूरी राशि देनी होगी। आयुष्मान योजना भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना है जिससे सरकार का दावा है कि यह पहली ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत 50 करोड़ से अधिक लोगों (10 करोड़ गरीब परिवारों) को 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 40 फीसदी रकम (हिस्सेदारी) राज्यों को देनी है।

केंद्र सरकार ने इसे विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताई थी। ममता ने पिछले साल के बजट में सरकार की घोषणा के बाद ही कहा था कि जब राज्य के पास पहले से इस तरह की स्कीम है तो दूसरी योजना पर क्यों खर्च करें। अगर हमारे पास संसाधन हैं तो हमारी अपनी योजनाएं हो।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस सांसद सौमित्र खान बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए । उन्होंने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा पश्चिम बंगाल में वांछित बदलाव लाएगी।

विष्णुपुर से लोकसभा सांसद सौमित्र खान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद उनके पार्टी में शामिल होने की घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की गयी। वह इससे पहले राज्य विधानसभा के सदस्य भी थे।

सौमित्र खान भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा महासचिव अरूण सिंह, वरिष्ठ नेता मुकुल राय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। खान ने इस अवसर पर कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी तरह का लोकतंत्र नहीं है। लोगों को तृणमूल के अलावा किसी दूसरे दल को वोट नहीं देने के लिये मजबूर किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में पुलिस राज है और अफरातफरी की स्थिति है।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में रथयात्रा की इजाजत न देने के हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य भाजपा इकाई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई अगले मंगलवार तक के लिए टाल दी।

याचिका में कहा गया है कि पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से संपर्क करने को लेकर पार्टी राज्य में रथयात्रा करना चाहती है लेकिन उसकी इजाजत नहीं दी गई। उसे संवैधानिक अधिकारों से महरूम किया जा रहा है। अपनी याचिका में भाजपा ने गुहार की है कि गत 21 दिसंबर को शुक्रवार के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को दरकनिर कर दिया जाए और साथ ही उसे राज्य में रथयात्रा की इजाजत दी जाए। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने रथयात्रा की इजाजत दे दी थी लेकिन खंडपीठ ने एकलपीठ के फैसले को दरकिनार कर दिया था।

कोलकाता: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की अटकलों के बीच सपा ने कहा है कि कांग्रेस की जरूरत नहीं है, भाजपा को हराने के लिए सपा और बसपा ही काफी हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में बसपा के साथ मिल कर आगामी आम चुनाव में भाजपा को हराने में सक्षम है। इसके लिए कांग्रेस जैसी 'गैर जरूरी' ताकत की जरूरत नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह संकेत दिया कि सपा-बसपा गठबंधन रायबरेली एवं अमेठी निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ सकता है, जिनका लोकसभा में प्रतिनिधित्व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करते हैं।

नंदा ने एक साक्षात्कार में बताया, 'उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अनावश्यक ताकत है इसलिए हम उसे शामिल करने या बाहर रखने के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं। राज्य में सपा-बसपा गठबंधन मुख्य ताकत है तो भाजपा का सामना करेंगे। कांग्रेस एक या दो सीट पर हो सकती है। यह फैसला लेना कांग्रेस पर है कि वह अपने आप को कहां देखना चाहती है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख