ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: लोकसभा चुनाव-2019 जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे पार्टियों के भीतर नेताओं के टूटने का सिलसिला जारी हो गया है। सोमवार को पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आई। कांग्रेस सांसद मौसम नूर ऑल इंडिया तृममूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गईं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में मौसम नूर ने कांग्रेस का हाथ छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया। मौसम नूर उत्तर मालदा सीट से कांग्रेस की सांसद हैं।

बता दें कि मालदा सीट पर भाजपा के साथ तृणमूल की नजर है। मालदा सीट कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है। यहां लेफ्ट से लेकर तृणमूल तक का जादू नहीं चल पाया है। साल 1980 से 2005 तक कांग्रेस नेता गनी खान चौधरी मालदा इलाके से चुनकर लोकसभा पहुंचते रहे हैं। 2005 में चौधरी के निधन के बाद से उनका परिवार यहां की राजनीति में उतरा। मालदा जिले में दो लोकसभा सीट है। इनमें एक उत्तर मालदा सीट, जहां से गनी खान चौधरी की भतीजी मौसम नूर कांग्रेस से सांसद हैं और दूसरी, दक्षिण मालदा सीट से उनके भाई अबु हासेमखान चौधरी कांग्रेस से सांसद हैं।

कोलकाता: भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के साथ खींचतान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल में होने वाली रैली के स्थल को बदलने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री की उत्तरी 24 परगना के ठाकुरनगर में 02 फरवरी को जिस मैदान पर रैली होनी थी, उसे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने एक सप्ताह चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम के लिए आरक्षित करा रखा है। भाजपा नेताओं के अनुसार, यह स्थल भी बहुत बड़ा नहीं है और सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है।

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया, हम ठाकुरनगर में 02 फरवरी को रैली आयोजित करेंगे। लेकिन जिस स्थान पर हम इसे आयोजित करने वाले थे, उसे बदल दिया गया है और इसे पास के दूसरे मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ऐसा मुख्य रूप से दो कारणों के कारण किया गया है- नया मैदान पिछले मैदान की तुलना में बहुत बड़ा है और दूसरा टीएमसी ने पहले से ही धार्मिक कार्यक्रम के लिए पहले वाले स्थल को आरक्षित करा रखा था। इसलिए हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि राज्य के कम से कम 90 फीसदी लोगों को दो रुपए प्रति किलो की दर से चावल मिल रहा है। खाद्य साथी दिवस के अवसर पर ममता ने कहा कि उनकी सरकार जंगलमहल, दार्जिलिंग हिल्स और आइला प्रभावित इलाकों के लोगों को विशेष सहायता प्रदान कर रही है। इसके अलावा, सिंगूर के किसानों, चाय बागान कर्मियों और टोटो जनजाति को भी विशेष मदद मुहैया कराई जा रही है।

ममता ने ट्वीट किया, हमने बांग्ला के 8.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है, जिन्हें दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल मिल रहा है। हम जंगलमहल और हिल्स एवं आइला प्रभावित इलाकों के लोगों, सिंगूर के किसानों, चाय बागान कर्मियों एवं टोटो जनजाति के लोगों को विशेष सहायता प्रदान कर रहे हैं।

झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल): विपक्षी पार्टियों की कोलकाता में हाल में हुई रैली पर कटाक्ष करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि जो नेता जीवनभर एक दूसरे का विरोध करते रहे वे अपने ''निजी हितों को पूरा करने और ''नरेंद्र मोदी" के डर से एकसाथ आ गये हैं। ईरानी ने यहां भाजपा की ''गणतंत्र बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''पश्चिम बंगाल ने अनोखी स्थिति देखी जहां लोग (विपक्षी नेता) राजनीतिक मंच पर एक साथ आए। उनका जनता के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा, ''वे (विपक्षी नेता) नरेंद्र मोदी के डर से एक साथ आए हैं। वे अपने निजी हितों को पूरा करने के लिए एकसाथ आए हैं। उन्होंने जिंदगी भर एक दूसरे का विरोध किया लेकिन नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा को रोकने के लिए वे एक साथ आए हैं। ईरानी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की कोशिश करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मजाक बनाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख