ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: रात के 12 बजते ही सब लोग नये साल के स्वागत में एक दूसरे को बधाई देने लगे। उसी वक्त तृणमूल कांग्रेस ने अपना स्थापना दिवस मनाया और पार्टी का ध्वज फहराकर ममता बनर्जी ने लोगों को बधाई दी। तृणमूल कांग्रेस का मुख्य कार्यक्रम हाजरा मोड़ पर हर साल की तरह इस बार भी हुआ। इसके बाद जगह-जगह तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने अपने स्तर पर स्थापना दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया। ममता बनर्जी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि नया साल देश के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि 1998 के एक जनवरी को ममता बनर्जी ने कांग्रेस से अलग हटकर तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था। देखते ही देखते पार्टी 21 साल में प्रवेश कर गयी। अपने ट्विट में ममता बनर्जी ने लिखा कि उस दिन उन्होंने जो अंकुर बोआ था, वह अब वट वृक्ष बन गया है। 21 साल में तृणमूल कांग्रेस ने प्रवेश किया है. इसके लिए मां-माटी और मानुष को प्रणाम और सलाम कर रही हैं।

लोगों के हित की लड़ाई वह जारी रखेंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख