ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने यह कह कर अपनी पार्टी में असहज स्थिति पैदा कर दी कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पीएम बनने की इस लिस्ट में पहला नाम ममता बनर्जी का है और अच्छा होगा कि अगर कोई बंगाली पीएम बने। ज्योति बसु नहीं लेकिन हां ममता बनर्जी पीएम बन सकती हैं।

ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए घोष ने कहा कि वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं, ''क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ''हम चाहते हैं कि वह फिट रहें ताकि वह अच्छा काम कर सकें। उन्हें फिट रहने की जरूरत है क्योंकि अगर किसी बंगाली के पीएम बनने की संभावनाएं हैं तो उनमें वही एक हैं। इससे पहले ममता बनर्जी ने विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम बताने पर कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद इस पर फैसला किया जाएगा।

ममता ने यह बयान ऐसे समय पर दिया था जब द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी का नाम घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, ‘2019 में लोकसभा चुनाव के बाद इस पर चर्चा होगी। एक बार विपक्षी गठबंधन को जीत मिल जाए फिर सारी पार्टियां बैठक करके इस मामले पर जो फैसला लेंगी हमें वह स्वीकार होगा।'

बता दें कि महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद को लेकर बयान दिया था। उनसे जब पूछा गया था कि क्‍या देश को 2050 तक महाराष्‍ट्र से कोई प्रधानमंत्री मिल सकता है, तो उन्‍होंने कहा हां, ऐसा बिलकुल होगा। शुक्रवार को नागपुर में आयोजित मराठी जागरण सम्‍मेलन में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए कहा था 'अगर देश में किसी ने सच में शासन किया है तो वे महाराष्‍ट्र के लोग थे। हमारे अंदर शीर्ष पर पहुंचने की पूरी क्षमता है।' उन्‍होंने कहा कि 2050 तक देश को महाराष्‍ट्र से एक से अधिक प्रधानमंत्री मिलेंगे।

लोकसभा के चुनाव की घोषणा

उधर, गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा उपाध्यक्ष आई के जाडेजा ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा के चुनावों की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में होने की पूरी संभावना है। जाडेजा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित पार्टी की एक बैठक के पहले पत्रकारों से कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा की पूरी संभावना है। इसी के हिसाब से कार्यकर्ता, नेता, संगठन और सरकार चुनावी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इसी लिहाज से चुनावी कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख