नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस सांसद सौमित्र खान बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए । उन्होंने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा पश्चिम बंगाल में वांछित बदलाव लाएगी।
विष्णुपुर से लोकसभा सांसद सौमित्र खान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद उनके पार्टी में शामिल होने की घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की गयी। वह इससे पहले राज्य विधानसभा के सदस्य भी थे।
सौमित्र खान भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा महासचिव अरूण सिंह, वरिष्ठ नेता मुकुल राय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। खान ने इस अवसर पर कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी तरह का लोकतंत्र नहीं है। लोगों को तृणमूल के अलावा किसी दूसरे दल को वोट नहीं देने के लिये मजबूर किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में पुलिस राज है और अफरातफरी की स्थिति है।
उन्होंने कहा कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी ‘सबका साथ, सबका विकास’ नीति में काफी विश्वास है। सौमित्र खान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा पश्चिम बंगाल में वांछित बदलाव लायेंगे। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी के लिये प्रतिबद्धता के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की ।