ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पटना: भाजपा सहित राजग के अन्य घटल दलों ने बिहार में नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में बढते अपराध, राज्य सरकार द्वारा करों में की गयी वृद्धि सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आज (गुरूवार) अनशन किया। पटना स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागठबंधन की सरकार की कार्यशैली के विरोध में तथा प्रदेश में बढते अपराध एवं राज्य सरकार द्वारा वैट में की गयी वृद्धि सहित अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने 24 घंटे की भूख हडताल शुरू की जो कि कल 11 बजे सुबह समाप्त होगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय और राजग के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी उपस्थित थे।

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अब डेटॉल की तुलना इंसानी मूत्र से करते हुए ऐसा बयान दिया, जिस पर वहां मौजूद लोग खुद को ठहाके लगाने से रोक नहीं पाए। अपने विनोदी स्वभाव और चुटीली टिप्पणियों के प्रख्यात लालू होम्योपैथी डॉक्टर्स के सेमिनार में पहुंचे थे। वहां उन्होंने मूत्र को डेटॉल से भी अच्छा एंटीसेप्टिक बता दिया। होम्योपैथी साइंस कांग्रेस द्वारा आयोजित एक सेमिनार में लालू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'जब हम छोटे थे तो चोट लगने पर तुरंत उस पर अपना यूरिन लगाते थे। यह चोट पर एक एंटीसेप्टिक की तरह काम करता था। आज लोग डेटॉल लगाते हैं।

अररिया: अब तक आपने व्यवसायियों और पूंजीपतियों से रंगदारी मांगे जाने का मामला सुना होगा, लेकिन बिहार में अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने अब पुलिसकर्मियों से भी रंगदारी मांगनी शुरू कर दी है। रंगदारी मांगने का ताजा मामला राज्य के अररिया से सामने आया है, जहां अपराधियों ने नगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक (एसआई) को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। अररिया के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने सोमवार को बताया कि नगर थाने में पदस्थापित एसआई मैनेजर राय से फोन पर अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। अपराधियों ने रंगदारी न देने पर एसआई को जान से मारने की धमकी भी दी है।

मोहनपुर: राघोपुर के मोहनपुर में कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल के कार्यारंभ के अवसर पर आयोजित समारोह में भाजपा के नेताओं को नहीं बुलाने की चर्चा आम थी। इन सब के बीच जब ये सवाल राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से पूछा गया तो वो कटाक्ष करते हुए बोल पड़े, उनलोगों की हिम्मत ही नहीं है कि मेरे सामने खड़े हो सकें। सब हारे हुए लोग हैं। विधानसभा चुनाव में बिहार की महान जनता ने सभी विरोधियों की हवा खराब कर दी। हाजीपुर के सांसद व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान और बिहार भाजपा के नेताओं को इस समारोह में आमंत्रित नहीं किये जाने के संबंध में हुई कथित चर्चा पर प्रसाद ने कहा कि सबको कार्ड भेजा गया था। लालू ने कहा कि पूरी दुनिया में बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे की चर्चा हुई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख