ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: पटना में मेट्रो परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके डीपीआर को मंजूरी दे दी गई। इस परियोजना की लागत 16 हजार 960 करोड़ आंकी गई है। इस पटना में राज्य सरकार साढ़े छह हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। शेष राशि जायका और एशियन डेवलपमेंट बैंक से सरकार लोन लेगी। मेट्रो परियोजना को वर्ष 2021 तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। इसकी लंबाई 31 किलोमीटर होगी। राज्य सरकार ने पटना में गंगा किनारे दीघा से पटना सिटी तक अलग से मेट्रो दौड़ाने की योजना का प्रस्ताव तैयार करने पर भी सहमति दे दी है। इसके साथ ही कैबिनेट ने 51 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। इनमें प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 500 करोड़ और ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेशिकोत्तर स्कॉलरशिप के लिए 139 करोड़ जारी करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। बिजली परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बिजली कंपनी को 200 करोड़ और बिजली बोर्ड को वेतन- भत्ते के लिए 672 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कैबिनेट सचिव उपेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि 2031 के मास्टर प्लान के अनुसार पटना शहर का क्षेत्रफल की लंबाई 1150 वर्ग किमी होगा।

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना ‘राजनीतिक गुरु’ बताते हुए रविवार को कहा कि उनसे वह सुशासन के गुर सीख रहे हैं। बिहार विधानसभा के स्थापना समारोह सह विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पहली बार निर्वाचित होकर आए तेजस्वी ने कहा कि माता-पिता चलना-बोलना सिखाते हैं। हमारी कोशिश होगी कि आप सभी से ज्ञान प्राप्त करें और इसका उपयोग राज्य के सर्वांगीण विकास में करें। उन्होंने सदन में पूर्व जीतते आए सदस्यों को ‘अभिभावक’ की संज्ञा देते हुए कहा कि उनसे भी सीख लेने की कोशिश करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन का अपना तरीका है जिनको वह अपने गुरू के तौर पर देखते हैं तथा उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतर तौर पर कार्य कर रही है।

खड़गपुर: आईआईटी खड़गपुर के अंतिम वर्ष के छात्र को अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 1.02 करोड़ रुपये की शुरुआती पैकेज पर नौकरी दी है। 21 वर्षीय वात्सल्य सिंह चौहान के पिता बिहार के खगड़िया में एक वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं। आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर वात्सल्य को बधाई दी। वात्सल्य का कहना है कि उसने 2009 में एक कोचिंग सेंटर में अपने खराब रिजल्ट को सुधारते हुए आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 382 रैंक प्राप्त किया था। उसने कहा, मुङो माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 1.02 करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है और मैं इस वर्ष अक्तूबर से ज्वाइन करूंगा। वात्सल्य के पिता चंद्र कांत सिंह चौहान का कहना है कि वह अपने बेटे की सफलता से बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि बेटा देश को मान दिलाए।

पटना: भाजपा सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां पार्टी नेतृत्व पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए आज  (गुरूवार)कहा कि वह ‘मन की बात’ के बजाए ‘दिल की बात’ में विश्वास रखते हैं, वहीं भाजपा के युवा प्रकोष्ठ ने उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पटना में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘वे लोग मन की बात करते हैं पर मैं दिल की करता हूं’। हाल में बिहार में संपन्न विधानसभा चुनाव के समय से पार्टी द्वारा कथित तौर पर दरकिनार कर दिए गए शत्रुघ्न ने इस अवसर पर राजनीति पर बात करने से इंकार करते हुए कहा कि यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है जिसमें राजनीति को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख