ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि जितने भी हाई-फाई साधु-संत हैं, जिनकी संपत्ति की जांच की जाए। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर राजद के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि जितने भी हाई-फाई साधु-संत हैं उनकी संपत्ति की जांच की जाए। उन्होंने योग गुरू बाबा रामदेव को दुनिया और देश का सबसे बडा पूंजीपति और व्यापारी बताते हुए आरोप लगाया कि पूर्व में वह स्वयं मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते थे, पर बाद में नरेंद्र मोदी और भाजपा के पास चले गए। लालू ने स्वरूपानंद सरस्वती के सांई की पूजा करने के कारण सूखा पड़ने संबंधी बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने और नफरत फैलाने वाली बात की जा रही है और कुछेक लोग बोलते हैं कि जिसे देश से प्रेम नहीं है वे यहां से बाहर चले जाएं। उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्होंने यह कैसे परखा कि किसी व्यक्ति विशेष को देश से प्रेम नहीं है। लालू ने आशाराम बापू और उनके पुत्र नारायण साईं के कृत्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये नकली बाबा लोगों को दिग्भ्रमित करते और लोगों की धार्मिक आस्था का गलत इस्तेमाल करते हैं।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि आज देश में ऐसे हालात पैदा कर दिए गए हैं कि संविधान में दिए गए अधिकार पाने के लिए भी लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है और संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की हत्या करने वाले आज उनकी जयंती मनाने का दिखावा कर रहे हैं। पटना में जनता दल (युनाइटेड) कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, 'जो लोग देशभक्ति की बात कर रहे हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि देश में सभी देशभक्त हैं और जो देशभक्त नहीं है, उसका कोई समर्थन नहीं करता। यह मुद्दा ही फिजूल है।' केंद्र सरकार का मार्गदर्शन करने वाले संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर इशारों में कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल तक तिरंगा का विरोध करने वाले लोग आज देशभक्ति की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में देशद्रोह का आरोप लगाकर छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि दोषी बताए जा रहे छात्रों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। नीतीश ने कहा, 'विश्वविद्यालयों में दलित छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है, उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है और जो यह सब करवा रहे हैं, आज वही लोग अंबेडकर के नाम पर दिखावा कर रहे हैं।

गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मंगलवार को नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देश का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ा बाधक उनके ही सहयोगी लालू प्रसाद और कांग्रेस है। मांझी अपने गृह जिला गया में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, 'नीतीश अपनी ही पार्टी के नेताओं के लिए 'भस्मासुर' साबित हो रहे हैं। उन्होंने पहले दिग्विजय सिंह व जॉर्ज फर्नाडीज को रास्ते से हटाया, और फिर मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाया। इसके बाद शरद यादव को पार्टी से किनारे कर दिया।' मांझी ने कहा कि शरद यादव का कार्यकाल अभी तीन महीने शेष था, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया गया। मांझी ने कहा कि भाजपा के कारण ही नीतीश पहली बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे और जिनके साथ 15 साल बिताए, उसे ही अब सांप्रदायिक बता रहे हैं। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा का सत्ता से जाना तय है। उनके पास अब कोई गुंजाइश नहीं बची है। चाहे वे कितना भी पापड़ बेल लें। उन्होंने कहा कि भाजपा को शिकस्त देने के लिए एक व्यापक गठबंधन बनेगा। इसके लिए पार्टियों का विलय ही एक उपाय नहीं है। कुछ का विलय हो सकता है, तो कुछ पार्टियों के साथ गठबंधन भी होगा। इसमें कांग्रेस और वामदल सभी रहेंगे। आने वाले दिनों में सब साफ हो जाएगा। सोमवार को जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की नीति लोकतंत्र के लिए खतरा है। वह देश को तोड़ने और समाज को बांटने में लगी है। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री लायक हूं या नहीं, ये लोग बताएंगे। मैं स्वयं इसके बारे में क्या कहूं। किसमें कितनी क्षमता है, यह लोग महसूस करते हैं। मैं उसकी दावेदारी नहीं करता। बिहार में काम कर रहा हूं, यह भी राष्ट्र सेवा है। राष्ट्रीय मुद्दों पर स्पष्ट राय देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हम लोगों को लगातार तीसरी बार जनादेश मिला है। यह साधारण बात नहीं है। मुझ पर लोगों ने भरोसा किया है, उसे मैं तोड़ूंगा नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जदयू का मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हूं, उससे मेरे बिहार के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भले ही मैं पार्टी के पदों पर कम रहा, लेकिन इसके लिए काम करता रहा हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख