ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीबीसी के एक जर्नलिस्ट को उद्धरित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शनिवार को प्रहार किया और दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने के कारण उनके समर्थकों की संख्या घटती जा रही है। बिहार विधानमंडल के समवेत सदन में राज्यपाल रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि ब्रिटेन के एक जर्नलिस्ट हैं लेंस प्राईस, जो वहां के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के साथ भी जुड़े हुए थे और उन्होंने 2014 में ‘मोदी इफेक्ट’ नामक पुस्तक लिखी थी पर अब वे लिख रहे हैं कि जबकि वे प्रधानमंत्री हैं ‘मोदी इफेक्ट’ ‘मोदी डिफेक्ट’ हो गया है। यह 25 फरवरी को जारी ओपेन मैगजीन में छपा है ‘मोदी इफेक्ट’ बिकम्स ‘मोदी डिफेक्ट’। उन्होंने कहा, ‘‘समझ लें भाजपा वाले कि अब ‘मोदी इफेक्ट’ ‘मोदी डिफेक्ट’ में परिणत हो गया है।

पटना: वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल योजनाकार 71 हजार 501 करोड़ में लगभग 78 फीसदी राशि केवल 10 विभागों पर खर्च होगी। बाकी विभागों पर 22 फीसदी राशि खर्च होगी। युवाओं व गांवों पर जोर देते हुए सरकार ने बजट में दस महत्वपूर्ण सेक्टर पर 55 हजार करोड़ से अधिक खर्च करने का निर्णय लिया है। सबसे अधिक पैसा 10 हजार 950 करोड़ शिक्षा पर खर्च होगा, जो कुल योजनाकार का 15.31 फीसदी है। दूसरे स्थान पर ऊर्जा विभाग है, जिसमें 9658 करोड़ खर्च होगा। यह कुल योजनाकार का 13.51 फीसदी है। ग्रामीण कार्य विभाग में 5954 करोड़ खर्च होगा जो कुल योजनाकार का 8.33 फीसदी है। इसके बाद पथ निर्माण को 7.90 फीसदी तो ग्रामीण विकास पर कुल योजनाकार की 7.58 फीसदी राशि खर्च होगी। स्वास्थ्य विभाग छठे पायदान पर है। इसके बाद समाज कल्याण, योजना एवं विकास विभाग, कृषि, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का स्थान है। 10 विभागों में सात ऐसे विभाग में जिनमें पांच हजार करोड़ से लेकर 11 हजार करोड़ के बीच खर्च होगा। बाकी विभागों पर 16 हजार 135 करोड़ खर्च होगा जो कुल योजनाकार का 22.57 फीसदी है।

बिहारशरीफ: दुष्कर्म का आरोप झेल रहे आरजेडी विधायक राज वल्लभ प्रसाद यादव के पास जिस महिला ने पैसे लेकर एक किशोरी को भेजा था, उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करोड़पति महिला सुलेखा देवी पर आरोप है कि उसने विधायक से 30 हजार रुपये लेकर किशोरी को बहला-फुसलाकर उनके पास भेजा था। नालंदा जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि विधायक तक नाबालिग लड़की को पहुंचाने वाली सुलेखा देवी को हिलसा थाना क्षेत्र के खड्डी गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुलेखा के साथ उसकी बेटी, उसकी मां और उसकी बहन को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने खुलासा किया कि सुलेखा के परिजन सेक्स रैकेट चलाने में उसकी मदद करते थे। सुलेखा नाबालिग लड़कियों को पैसे का लालच देकर फंसाती थी और रसूखदारों से अच्छी कीमत लेकर उनके पास भेजती थी।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने आज (गुरूवार) लोकसभा में पेश किए गए रेल बजट को ‘निराशजनक’ बताते हुए कहा कि इसमें स्वच्छता, सुरक्षा और ट्रेनों के नियत समय पर चलने को लेकर कोई भी कारगर बात नहीं कही गयी है।वहीं राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि रेल बजट में जनता से धोखा किया गया है, क्योंकि इसमें कुछ भी नहीं है । बिहार विधानमंडल परिसर में लोकसभा में पेश रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने कहा कि ट्रेनों का समय पर चलना, सफाई पर ध्यान देना, ये सब अब प्राथमिकता का विषय नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि कहा गया है कि किराया नहीं बढ़ाया गया, तो इस बार तो किराया घटना चहिए था। जब दुनिया के बाजार में तेल की कीमत घट गयी और रेलवे तेल का सबसे बड़ा उपभोक्ता है तो वैसी स्थिति में यात्री और माल भाड़ा घटना चाहिए था। उन्होंने कहा कि एक बात विचित्र लगी कि ट्रेनों में सुविधाओं के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। नीतीश ने कहा कि जब वह रेल मंत्री थे तो जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन चलायी गयी थी और वह पहली ऐसी ट्रेन थी जिसमें सारे डिब्बे अनारक्षित थे और पहली बार अनारक्षित डिब्बों को एक-दूसरे से जोडा गया था। उसमें कई तरह के सुरक्षा के उपाय किए गए थे तथा यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा गया था। वहीं राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि रेल बजट में जनता से धोखा किया गया है, क्योंकि इसमें कुछ भी नहीं है । लालू ने कहा कि बजट में ‘सुरक्षा’ पहलू की भी कोई चिंता नहीं की गयी है । लालू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह खत्म हो गया ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख