ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रदेश में 'जंगलराज-2' के भाजपा नीत एनडीए के आरोप का बचाव करते हुए दावा किया कि यहां की धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बेहतर काम कर रही है। पटना में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनडीए के 'जंगलराज-2' की टिप्पणी पर व्यंग्यात्मक लहजे में तेजस्वी ने दावा किया कि अगर हम केंद्र की मोदी सरकार से तुलना करें तो बिहार में 'जंगलराज-2' के दौरान तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। तेजस्वी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के उस दावे पर भी निशाना साधा, जिसमें गडकरी ने कहा था कि एनएचएआई देश में प्रतिदिन 75 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रही है। तेजस्वी ने कहा कि NHAI ने वर्ष 2015-16 में बिहार में मात्र 60 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया, जबकि इस अवधि में लोक निर्माण विभाग ने 1,500 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया। पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी ने अपने विभाग के बारे में कहा कि बिहार सरकार की एजेंसी ने जहां 750 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास रखा, वहीं एनएचएआई ने मात्र 20 किलोमीटर का शिलान्यास किया है।

पटना: पटना जिला पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले क्लोरोफॉर्म स्प्रिट, रंग और रैपर जब्त करते हुए नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार को धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने शनिवार को बताया कि दानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरा इलाके में क्लोरोफॉर्म स्प्रिट में रंग मिलाकर अवैध नकली विदेश शराब की बिक्री के बारे में शुक्रवार रात गुप्त सूचना मिलने पर उक्त इलाके से पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के अवैध नकली विदेशी शराब की 32 बोतलें जब्त करते हुए इस सिलसिले में रविकांत प्रसाद और विनोद राम को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि ये लोग क्लोरोफॉर्म स्प्रिट में रंग मिलाकर उसे बोतलों में भरकर और रैपर लगाकर यह कहकर शराब बेच रहे थे कि यह आर्मी कैंटीन की है। मनु महाराज ने बताया कि मैनपुरा निवासी पंचम राय और अवधेश कुमार जिनके मकान में अवैध नकली शराब का यह कारोबार संचालित हो रहा था। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

गया: बिहार के गया में 19 साल के आदित्य सचदेव अपनी जान से तब हाथ धो बैठे जब उन्होंने एक नेता की कार को कथित तौर पर ओवरटेक करने की हिम्मत दिखा दी। मामला शनिवार रात का है जब बिहार के एक व्यापारी के बेटे आदित्य अपनी स्विफ्ट कार चला रहे थे जिसमें उनके दोस्त भी सवार थे। इसी दौरान उन्होंने जेडीयू नेता मनोरमा देवी के परिवार की एसयूवी को कथित तौर पर ओवरटेक किया जिसमें उनका बेटा रॉकी और बिहार पुलिस द्वारा नेताओं के लिए नियुक्त किया गया एक बॉडीगार्ड सवार था। आदित्य के साथ कार में मौजूद उनके एक दोस्त ने वारदात के बारे में बताया कि जैसे ही उन्होंने रेंज रोवर को ओवरटेक किया, रॉकी और उसके गार्ड ने उन्हें रोकने के लिए हवा में गोली चलानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया 'हम बोधगया से लौट रहे थे। जैसे ही हमने रेंज रोवर को ओवरटेक किया, वे लोग हमें रोकने के लिए हवा में गोलियां चलाने लगे। फिर उन्होंने हमें ज़ोर ज़बरदस्ती करके कार से बाहर निकाला और हमें मारने लगे। जब हम वहां से भागने लगे तो उनमें से किसी एक ने गोली चलाई जो मेरे दोस्त को जाकर लगी। ' बता दें कि मनोरमा देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं और उनके पति बिंदी यादव एक कुख्यात बाहूबली माने जाते हैं।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छल और प्रपंच की पार्टी बताया और गंगा नदी के सूखने के लिए उसी को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि भाजपाइयों के झूठ और पाप से रुष्ट होकर गंगा मैया भी सूख गई है। ये लोग छल, प्रपंच एवं झूठ की सारी हदें पार कर चुके हैं। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव में मिली कामयाबी के बाद से ट्विटर और फेसबुक पर लगातार सक्रिय रहते हैं। इसी माध्यम से वह विपक्षी दलों पर निशाना भी साधते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख