ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

हाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के वैशाली जिले में होने वाली रैली के लिए जिले के किसानों द्वारा कच्ची फसल काटकर खेत खाली नहीं किए जाने के कारण प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल बदल दिया है। प्रधानमंत्री अब सुल्तानपुर के बजाय छौकिया में लोगों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को बिहार आने वाले हैं। वह पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में भाग लेने के बाद वैशाली जिले के हाजीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हाजीपुर में प्रधानमंत्री महात्मा गांधी सेतु के समीप छौकिया गांव स्थित मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा। मोदी वहीं दीघा-सोनपुर पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री कई और योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करने वाले हैं।

पटना: पटना हाई कोर्ट ने राजद के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को 12 साल पुराने तेजाब फेंककर दो सगे भाईयों की हत्या के मामले में आज जमानत दे दी। न्यायधीश अंजना मिश्र और न्यायधीश आर. के. मिश्र ने साक्ष्य के अभाव में आज शहाबुद्दीन को जमानत दे दी। पिछले वर्ष 11 दिसंबर को सिवान जिला के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने 16 अगस्त 2004 को दो सगे भाईयों गिरीश और सतीश का अपहरण कर उनकी हत्या के मामले में शहाबुद्दीन, राजकुमार साह, शेख असलम और आरिफ हुसैन को भादवि की धारा 302, 364 ए, 201 तथा 120 बी के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी। शहाबुद्दीन के वकील वाई वी गिरी ने अपने मुवक्किल के बेगुनाह होने का अदालत से आग्रह होते हुए बहस के दौरान दलील पेश की कि उनका नाम इस कांड में 62 महीने के बाद डाला गया।

पटना: राजनीतिक मतभेद को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके 66वें जन्मदिन पर बधाई दी तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की बधाइयां। उनका जीवन स्वस्थ और दीर्घायु हो।' पटना में नीतीश ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार का 1951 में आज के ही दिन बिहार के बख्तियारपुर में जन्म हुआ था। वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। पीएम मोदी और नीतीश के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं। नीतीश की पार्टी जेडीयू 2013 तक एनडीए में शामिल थी, लेकिन जब नरेंद्र मोदी को बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया, तो नीतीश ने विरोध किया और एनडीए से अपना 17 साल पुराना संबंध तोड़ लिया।

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 मार्च को काठमांडू में आयोजित नेपाली कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने एक बयान में कहा, 'नेपाली कांग्रेस के सचिवालय की ओर से मुख्यमंत्री को पार्टी सम्मेलन को संबोधित करने का न्योता दिया गया है।' नीतीश के नेपाल दौरे के दौरान त्यागी भी उनके साथ होंगे। त्यागी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर और चंद्र शेखर जैसे समाजवादी नेताओं ने नेपाल में लोकतंत्र का समर्थन किया था। आपातकाल के दौरान नीतीश के साथ नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला भी जेल में बंद थे। नीतीश नेपाल के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख