ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पटना: रेपकांड में वांछित राजद विधायक राजवल्लभ प्रसाद यादव के घर रविवार को कुर्की हुई। कोर्ट के आदेश के बाद नालंदा और नवादा पुलिस ने संयुक्त से कुर्की जब्ती की। मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में विधायक के पथरा इंग्लिश गांव में कुर्की हुई। उनके कई चल और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई तीन-चार दिन और चलेगी। हालांकि, कुर्की के वक्त विधायक के कोई परिजन मौजूद नहीं थे। गौरतलब है कि राजवल्लभ यादव राजद के विधायक हैं, हालांकि पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। उनपर नाबालिग के साथ रेप का आरोप है। इस मामले में कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन विधायक को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है।

जहानाबाद: पाली थाना क्षेत्र के धमसारा गांव में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन उड़ाने की योजना नाकाम करते हुए पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर गजेन्द्र यादव समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देसी कार्बाइन, एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किये गये हैं। चारों नक्सलियों में से जोनल कमांडर 13 नवंबर 2005 को हुए जेल ब्रेककांड में शामिल था। एसपी आदित्य कुमार ने रविवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इन नक्सलियों के पास से लेवी वसूली के चार हजार रुपये और दो मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। सभी नक्सली पाली थाना क्षेत्र के हैं। गिरफ्तार लोगों में सैदाबाद गांव निवासी गजेन्द्र यादव के अलावा भदसारा गांव निवासी कारु पासवान, टिम्बलपुर गांव निवासी सुदय यादव और फिरोजी गांव निवासी श्यामदेव मोची शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पाली थाना क्षेत्र के टिम्बलपुर और सैदाबाद इलाके में ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि हम और नीतीश अलग थे, इसलिए भाजपा का दांव लोकसभा चुनाव में चल गया। संसद में जिस तरह केंद्र के मंत्री भाषण दे रहे हैं, यह देख अफसोस होता है कि हम वहां नहीं हैं। हम वहां होते तो उनको जवाब मिलता। भाजपा के लोग आरएसएस के गुरु गोलवरकर द्वारा बनाए गए विचार पर चलते हैं। उनकी विचारधारा कहती है कि दलितों और गरीबों का दमन करो। लालू ने कहा कि बिहार में गरीबों को मानसिक आजादी 1990 के बाद मिली, जब हमारी सरकार यहां बनी। लालू बोले, जेएनयू में कन्हैया ने मेरे और नीतीश कुमार के सवालों को उठाया तो केंद्र सरकार उसे देशद्रोही कह रही है। जबकि वह खुद देशद्रोही है। नरेंद्र मोदी के शासन में ही जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा फहराया गया। मेरे बार-बार कहने पर भी केंद्र जातीय जनगणना से भागता रहा। भाजपा के लोग बोलते हैं कि लालू प्रसाद राज्य सरकार नहीं चलने देंगे। वे लोग मौका खोज रहे हैं। लोगों में गलत संदेश न जाए, इसलिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ाते हैं हम और नीतीश कुमार।

पटना: राज्यस्तरीय सहकारिता सम्मेलन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कुछ लोगों को बिहार में महागठबंधन की सरकार पच नहीं रही है। जंगलराज का आरोप जनता ने नकार दिया। डॉलर के सहारे बिहार पर कब्जा जमाने की कोशिश को जनता ने नाकाम किया। महागठबंधन की सरकार से बिहार की साख पूरी दुनिया में बढ़ी है। एसके मेमोरियल हॉल में शनिवार को आयोजित सम्मेलन में लालू ने केंद्र पर आरोप लगाया कि रोहित के मामले को दबाने के लिए कन्हैया पर निशाना साधा जा रहा है। भाजपा के लोग राष्ट्रवाद का प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई के खून में राष्ट्रवाद है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्हें हटाने की साजिश हो रही है, इसका खुलासा करना चाहिए। स्वच्छता अभियान का क्या हुआ। जर्सी गाय रूपी रेलवे को दिवालिया बनाने वाले लोग मेक इन इंडिया का नारा देकर विदेश से बोगी लाकर बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख