ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। यहां खुसरूपुर प्रखंड के मोसिमपुर पंचायत में एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें 1500 रुपए उधार का सूद नहीं देने पर एक दलित महिला को न सिर्फ बेरहमी से नंगा करके पीटा गया है, बल्कि उसे पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया गया। यह घटनाक्रम बीते रात 10 बजे के आस पास का बताया गया है।

दबंगों ने दलित महिला को नंगा कर लाठी डंडे से पीटा

इस बाबत पीड़ित महिला आशा देवी ने बताया कि रात्रि 10 बजे के आस पास मैं अपने घर के बाहर लगे नल से पानी ले रही थी। पंचायत के एक दबंग ने पति को बंधक बनाकर रखने की बात कह कर उसे अपने घर ले गया। दबंग व्यक्ति प्रमोद सिंह ने हमें अपने घर पर ले जाकर बहुत बेदर्दी से मारपीट की। मुझे नंगा कर लाठी डंडे से पीटा गया। इस दौरान मेरा माथा फट गया।

पटना: बिहार के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि स्वार्थी गठबंधन बिहार को फिर से जंगलराज की तरफ ले जाएगा। अब सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना में मीडिया से बात करते हुए अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज करते हुए सीएम नीतीश ने कहा, "हम उनलोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं। ये लोग बिहार आते हैं और अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। इन लोगों को बिहार के बारे में कुछ पता नहीं है। बिहार का कितना ज्यादा विकास हुआ है। इन लोगों को पता नहीं है। विपक्षी गठबंधन को एकसाथ देखकर ये लोग परेशान है।"

बीते दिनों में बिहार दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह ने वहां की जनता के सामने अराजकता और माफिया राज का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कमल खिलाने के लिए वह झंझारपुर लोकसभा में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने लालू-नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।

मधुबनी: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान चला रही है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं। शनिवार (16 सितंबर) को उन्होंने राज्य के मधुबनी से एक बार फिर 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने इस गठबंधन में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही मौजूदा सीएम नीतीश कुमार को भी घेरा।

गृह मंत्री शाह ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''ये जो गठबंधन है, ये स्वार्थ का गठबंधन है, लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश जी हर बार की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, नीतीश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी, प्रधानमंत्री का पद वहां खाली नहीं है, वहां फिर से एक बार नरेंद्र मोदी जी बैठने वाले हैं।''

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''ये लोग फिर से बिहार को जंगलराज बनाने की दिशा में ले जा रहे हैं, तुष्टिकरण करके बिहार को फिर से ऐसे तत्व के हाथ में रखना चाहते हैं, जो बिहार को सुरक्षित नहीं रख सकता।''

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बड़ा नाव हादसा हुआ है। यहां बच्चों से भरी नाव नदी में पलट गई है। शुरुआती सूचना में बताया गया है कि हादसे में 16 बच्चे लापता हैं। हालांकि मौके पर स्थानीय गोताखोर और गांव के युवक पहुंचकर नदी में बच्चों की तलाश कर रहे हैं। नाव पलटन की सूचना मिलते ही इलाके के लोगों के साथ शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुपट्टी घाट पर नाव पलटने का हादसा हुआ है। नाव पर करीब 33 बच्चे सवार थे। संतुलन बिगड़ने के चलते नाव नदी में पलट गई।

बताया जा रहा है कि 17 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, बाकी तलाश जारी है। 16 बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। जिले के एक आला अफसर ने बताया कि गायघाट और बेनीबाद पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर कार्रवाई में जुट गई है। बागमती नदी में यह हादसा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चों की तलाश की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख