ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पटनाः बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच जन सुराज अभियान के संस्थापाक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज की घटना ने साबित कर दिया कि बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि सभी पार्टी ‘पलटूराम‘ हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि 2025 के चुनाव में ये गठबंधन भी नहीं चल पाएगा। इस घटना से बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा।

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार धूर्त हैं, बिहार के लोगों को ठग रहे हैं। बिहार की जनता सूद समेत वापस करेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को खु़द तो डूबेंगे ही लेकिन जो दल भी उन्हें साथ में लेगा, वह उस दल को भी डूबो देंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस गठबंधन में भी नीतीश कुमार लड़ें, अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को 20 सीटें भी नहीं मिलेगी। अगर आएगी तो मैं अपने काम से संन्यास ले लूंगा।

इससे पहले नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार अगर इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ते हैं तो लोकसभा चुनाव में उन्हें पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी।

उन्होंने कहा, अगर पांच से ज्यादा सीटें मिली तो, वो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे। महागठबंधन की सरकार चलाने की व्यवस्था अधिकतम 2024 के लोकसभा चुनाव तक चलेगी। लोकसभा चुनाव में हारते ही भागना और तोड़ना शुरू हो जाएगा।

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

नीतीश कुमार ने रविवार को बड़ा कदम उठाते हुए महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और बीजेपी के साथ जाने का एलान किया। उन्होंने जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफा देने का एलान किया और इसके बाद राजभवन गए और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू के लोगों से मिल रही राय के अनुसार मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है हमने पूर्व के गठबंधन ;एनडीएद्ध को छोड़कर नया गठबंधन बनाया था, लेकिन इसमें भी स्थितियां ठीक नहीं लगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख