ताज़ा खबरें
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

भोपाल: गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली ने आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन ने आज यहां राजभवन में आयोजित सादे समारोह में कोहली को मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। रामनरेश यादव (89) के मध्यप्रदेश के राज्यपाल के रूप में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद निवृत्त होने के एक दिन पश्चात कोहली मध्यप्रदेश के 26 वें राज्यपाल बने हैं।

जबलपुर: ओडिशा के कालाहांडी और बालासोर में एंबुलेंस या मोर्चरी वाहन न मिलने के चलते लाश के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना दो दिनों से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। उधर मध्य प्रदेश के पनागर तहसील से दबंगों द्वारा जातिगत भेदभाव का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने कथित तौर पर दलित समुदाय से संबंध रखने वाली शवयात्रा को अपने खेत से नहीं गुजरने दिया। बाद में परिवार को मजबूर होकर तालाब के रास्ते शवयात्रा निकालनी पड़ी। बता दें कि बारिश होने के चलते शमशान घाट तक जाने वाली कच्ची सड़क डूब गयी थी और वहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ दबंगों के खेत से गुजर कर जाना पड़ता। ऐसे में ऊंची जाति से ताल्लुक रखने वाले इन दबंगों ने अर्थी को खेत में से ले जाने देने से साफ़ इनकार कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों को तालाब के रास्ते शव यात्रा निकालनी पड़ी। बताया जा रहा है कि दबंग जिस खेत को अपनी जमीन बता रहे हैं वो असल में सरकारी जमीन है और उन्होंने इस पर जबरन कब्जा जमाया हुआ है। मामले के बारे में जब जबलपुर कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने इसे आपसी रंजिश का मामला बता दिया। उनके मुताबिक दबंग और मृतक का परिवार एक ही जाति से ताल्लुक रखते हैं। इससे पहले खबर आई थी कि ओडिशा के पिछड़े जिले कालाहांडी में एक आदिवासी को अपनी पत्नी के शव को अपने कंधे पर लेकर करीब 10 किलोमीटर तक चलना पड़ा। उसे अस्पताल से शव को घर तक ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल सका था।

भोपाल: मध्यप्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर आई है। इसने जनजीवन की रफ्तार को थाम दिया है और बारिश पूर्व की जाने वाली तैयारियों की भी कलई खोल दी है। गांवों से लेकर शहर की गलियां तक जलमग्न हो गई हैं। राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और उसने आधे से ज्यादा हिस्से को पूरी तरह तरबतर कर दिया है। मौसम विभाग के आंकडे़ बताते हैं कि राज्य के 51 में से 30 जिले ऐसे हैं, जहां औसत से 20 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं 18 जिलों में सामान्य बारिश हुई है, महज तीन जिले ही ऐसे हैं, जहां औसत से कम बारिश हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सभी बांधों का जलस्तर फुल टैंक लेवल को पार कर गया है और सभी प्रमुख नदियां नर्मदा, बेतवा, केन, टमस, टॉस, चंबल, पार्वती आदि खतरे के निशान के आसपास बह रही है, जिसके चलते नदियों के तट पर बसे गांव और नगरी में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। भारी बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही विंध्य के रीवा व सतना और बुंदेलखंड के पन्ना, सागर व छतरपुर में मचाई है, जिससे इन स्थानों पर राहत व बचाव कार्य के लिए सेना और हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अफसरों को बाढ़ के हालात से निपटने के लिए पूरी तरह सजग रहने के निर्देश लगातार दे रहे हैं। वे कई बार बैठकें कर चुके हैं, मगर जमीनी स्तर पर ऐसा अब तक तो नजर नहीं आया है कि बाढ़ से निपटने में प्रशासनिक अमले ने खास सक्रियता दिखाई हो। यही कारण है कि एक पखवाडे़ पहले सतना में तबाही मची थी, तो अब एक बार फिर वैसे ही हालात है।

सागर: जिले में कल रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण राहतगढ़ कस्बे में आज तड़के एक कच्चा मकान ढहने से सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि तेज बारिश के चलते राहतगढ़ के वार्ड सात में आज तड़के मेहताब नाम के व्यक्ति का कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में मकान में गहरी नींद में सो रहे सात लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई तथा मकान मालिक मेहताब (59) और उसके दो पुत्र लखन (26) तथा महेन्द्र (26) गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मेहताब की पत्नी मोनारानी (55), उसके दो पुत्रों विकास (18) और नितिन (14) तथा एक पुत्री संजना (11) के अलावा कल्लू (30), उसकी पत्नी माया (25) और पुत्री तमन्ना (18 माह) के रूप में हुई है। अग्रवाल ने बताया पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख