ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र से 6 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रत्येक पार्टियों की 5 कन्फर्म सीटों के साथ ही भाजपा और शिवसेना ने छठी सीट के लिए भी उम्मीदवार खड़ा किया है, मतलब चुनाव होना तय है। भाजपा ने महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, डॉ अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया है। तीनों ही आज सुबह 10 बजे पर्चा भरेंगे। एनसीपी ने फिर से प्रफुल पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रफुल पटेल दोपहर 12 बजे अपना पर्चा भरेंगे। शिवसेना के संजय राऊत और संजय पवार पहले ही पर्चा भर चुके हैं। भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की ओर से खड़े किए गए उम्मीदवार राज्य से ही नाता रखते हैं। वहीं कांग्रेस ने राज्य के बाहर के इमरान प्रतापगढ़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इस साल जून से अगस्त के बीच 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिन अहम नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें केंद्र सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, अंबिका सोनी और बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्र जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हैं।

नई दिल्‍ली: मुंबई ड्रग्‍स ऑन क्रूज मामले की शुरुआत में तफ्तीश करने वाले पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को घटिया जांच और फर्जी जाति प्रमाणपत्र दाखिल करने के मामले में कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। मामले से जुड़े लोगों ने शु्क्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, "सरकार ने घटिया जांच के लिए सक्षम अधिकारी से वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाणपत्र के लिए कार्रवाई की जाएगी।"

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए वानखेड़े ने फर्जी दस्‍तावेजों का उपयोग किया। मलिक के आरोपों के बाद वानखेड़े ने यह साबित करने के लिये कि वह (वानखेड़े) दलित हैं, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष पिछले साल नवंबर में अपने जाति प्रमाण पत्र से जुड़े मूल कागजात पेश किए थे। वानखेड़े एनसीबी के मुंबई जोन के प्रमुख थे और मुंबई के तट पर क्रूज पर छापेमारी से संबंधित मामले की शुरुआती जांच वे ही कर रहे थे।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी की, जिससे एनसीपी नेताओं में काफी नाराजगी है। बयान को लेकर सुप्रिया सुले के पति सदानंद सुले ने भाजपा नेता पर निशाना साधा है और पार्टी को स्त्रीविरोधी बताया है। दरअसल, भाजपा नेता ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद पर टिप्पणी करते हुए कहा था, "अगर आप राजनीति नहीं समझती हैं, तो घर जाकर खाना बनाइये।"

बता दें कि महाराष्ट्र में नौकरियों और शिक्षा में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए आरक्षण को लेकर दोनों पार्टियों के बीच विवाद जारी है। इसी क्रम में भाजपा नेता ने उक्त टिप्पणी की है। गौरतलब है कि सुप्रिया सुले ने ओबीसी कोटा के लिए आरक्षण की महाराष्ट्र की लड़ाई की तुलना मध्य प्रदेश से की थी। भाजपा नेता इसी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

सुले ने पार्टी की एक बैठक में कहा, "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली आए और 'किसी' से मिले। मुझे नहीं पता कि अगले दो दिनों में अचानक क्या हुआ और उन्हें ओबीसी आरक्षण के लिए हरी झंडी मिल गई।"

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के तटीय दापोली इलाके में एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं के आरोप में परिवहन मंत्री अनिल परब के सात ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है। इडी ने मुंबई और पुणे के सात ठिकानों पर छापेमारी की है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत ईडी द्वारा एक नया मामला दर्ज करने के बाद दापोली, मुंबई और पुणे में स्थानों की तलाशी ली जा रही है। 57 वर्षीय परब महाराष्ट्र विधान परिषद में तीन बार शिवसेना के विधायक हैं और राज्य के परिवहन मंत्री हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई दापोली में 2017 में परब द्वारा 1 करोड़ रुपये के विचार के लिए जमीन के एक पार्सल की खरीद के आरोपों से संबंधित है, लेकिन इसे 2019 में पंजीकृत किया गया था। कुछ अन्य आरोपों की भी एजेंसी द्वारा जांच की जा रही है। आरोप है कि बाद में जमीन को मुंबई के एक केबल ऑपरेटर सदानंद कदम को 2020 में 1.10 करोड़ रुपये में बेच दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख