ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के दो विधायक महा विकास अघाड़ी के समर्थन में मतदान करेंगे। पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और औरंगाबाद सांसद इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को मतदान से पहले अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट थ्रेड में बताया कि भाजपा को हराने के लिए, हमारी पार्टी ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को वोट देने का फैसला किया है।

मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग की

सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, " हालांकि, शिवसेना के साथ हमारे राजनीतिक/वैचारिक मतभेद जारी रहेंगे, जो कांग्रेस और राकांपा के साथ एमवीए में भागीदार है। हमने धूलिया और मालेगांव के विकास से संबंधित कुछ शर्तें रखीं। साथ ही सरकार से एमपीएससी में अल्पसंख्यक सदस्य नियुक्त करने और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाने की मांग की।

मुंबई: महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीट के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव में मतदान के वास्ते एक दिन की जमानत देने से मुंबई की एक विशेष अदालत द्वारा इंकार किये जाने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को राहत के लिए बॉम्‍बे हाईकोर्ट का रुख किया है। मलिक और देशमुख की कानूनी टीम ने विशेष अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर करने की अनुमति मांगी और तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। राकांपा के नेताओं ने अपनी याचिकाओं में अनुरोध किया है कि उन्हें या तो एक दिन की अस्थायी जमानत दी जाए या उन्हें अनुरक्षण में मतदान केंद्र पर मतदान करने की अनुमति दी जाए। न्यायमूर्ति पी डी नाइक की पीठ शुक्रवार को दोनों नेताओं की याचिकाओं पर सुनवाई कर सकती है।

देशमुख ने अपनी याचिका में मुंबई केंद्रीय जेल को अंतरिम राहत के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। देशमुख ने शुक्रवार को वोट डालने की इजाजत मांगी है।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): मुंबई की एक विशेष अदालत ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के वास्ते एक दिन की राहत मांग रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख एवं मंत्री नवाब मलिक की जमानत अर्जियों को गुरुवार को खारिज कर दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देशमुख और मलिक की अर्जियों का यह कहते हुए विरोध किया था कि जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत कैदियों का कोई मताधिकार नहीं होता है।

बता दें कि राकांपा के दोनों वरिष्ठ नेता देशमुख और मलिक धनशोधन के अलग-अलग मामलों में फिलहाल जेल में बंद हैं। दोनों ने अस्थायी जमानत की मांग करते हुए पिछले सप्ताह विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े के सामने आवेदन दिए थे। बुधवार को सभी पक्षों ने इस जमानत अर्जी के पक्ष एवं विपक्ष में अपनी दलीलें पूरी कीं जिसके बाद कोर्ट ने गुरुवार के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

इससे पहले सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि जमानत आवेदन खारिज कर दिए जाने के लायक है। देशमुख को ईडी ने नवंबर, 2021 में गिरफ्तार किया था।

औरंगाबाद: औरंगाबाद में शिवसेना की सभा में सीएम उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बाला साहेब कहते थे खटमल मारने के लिए तोप की जरूरत नहीं है। हिंदुत्व हमारी सांस है, हिंदुत्व हमारी नस में बहता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणियों के कारण देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और अरब देशों ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत पर ‘‘माफी मांगने का दबाव डाला।'' वहीं, उन्होंने औरंगाबाद में पानी की समस्या का भी जल्द से जल्द निदान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में पानी की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाएगा। एक भी पैसा कम नहीं पड़ने दूंगा।

भाजपा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विरोधियों ने आक्रोश मोर्चा निकाला था। वो पानी के लिए नहीं, सत्ता जाने का आक्रोश था। क्योंकि इसके पहले 5 साल तक वो सत्ता में थे तब क्यों नहीं किया? पूछते हैं संभाजी नगर कब करोगे? ये कौन पूछ रहा है? बाला साहेब ने संभाजी नगर नाम दिया था। वो हम पूरा करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख