ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर आक्रामक तेवर अपना लिए हैं। मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने का एलान कर महाराष्ट्र में संकट खड़ा कर चुके राज ठाकरे ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आगाह किया है कि वो उनके सब्र का इम्तेहान न लें। राज ने लिखा, उद्धव ठाकरे हमारे धैर्य का अंत मत देखो। सत्ता आती जाती रहती है। कोई भी सत्ता का ताम्र पत्र लेकर नही आता। उद्धव ठाकरे, तुम भी नहीं! गौरतलब है कि हनुमान चालीसा औऱ लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने सैकड़ों की संख्या में मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है औऱ हजारों को निरोधात्मक कार्रवाई में निरुद्ध किया है।

राज ने ट्वीट में पत्र टैग करते हुए कहा, "मेरे द्वारा सभी देशवासियों से मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतारने की अपील करने के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे बौखला गई हो।

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने सोमवार को अदालत में एक आवेदन दायर किया है, जिसमें कहा गया है कि विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा ने अपने बयानों से जमानत की शर्त का उल्लंघन किया है। जमानत आदेश के अनुसार, उनकी जमानत रद्द की जा सकती है। पुलिस का कहना है कि राणा दंपती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाना चाहिए। मुंबई सत्र न्यायालय ने विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा को नोटिस जारी कर उनसे पूछा है कि उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट क्यों नहीं जारी किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर उन्हें दी गई जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है।

मुंबई सत्र न्यायालय ने राणा दंपती को 18 मई तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया, जिस पर उसी दिन सुनवाई होगी। मुंबई पुलिस ने सोमवार को यहां एक विशेष अदालत में एक आवेदन दायर कर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक-पति रवि राणा की जमानत रद्द करने की मांग की।

मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अंडरवर्ल्‍ड डान दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों समेत कुछ हवाला आपरेटरों के खिलाफ मुंबई में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने इनसे संबंधित करीब एक दर्जन से अधिक स्‍थानों पर छापेमारी की है। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक जिन जगहों पर छापेमारी की गई है उनमें नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार समेत कई दूसरी जगह भी शामिल हैं। बता दें कि कई हवाला आपरेटर और ड्रग पेडलर दाऊद से जुड़े थे और एनआईए ने इस संबंध में फरवरी में मामला भी रजिस्‍टर्ड कराया था।

बता दें कि दाऊद इब्राहिम भारत की मोस्‍ट वांटेड लिस्‍ट में शामिल है और पाकिस्‍तान में बैठकर अपना अवैध कारोबार चला रहा है। पहले कई बार इस तरह की खबरें आई हैं कि पाकिस्‍तान की सरकार और सेना का उसको पूरा समर्थन प्राप्‍त है। हालांकि पाकिस्‍तान की सरकार लगातार इस बात का खंडन करती आई है कि दाऊद इब्राहिम या उसके सहयोगी पाकिस्‍तान में रहते हैं। हालांकि भारत ने इस बारे में पाकिस्‍तान सरकार को कई बार सुबूत मुहैया करवाए हैं।

मुंबई: भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार की गईं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की मुश्किलें फिर से बढ़ सकतीं हैं। दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार कोर्ट जाएगी और उनकी जमानत रद्द करने के लिए अर्जी देगी। विशेष सरकारी वकील प्रदीप घरत ने रविवार को मीडिया को इस बात की जानकारी दी है। उनके मुताबिक दोनों की मीडिया बयान की क्लिप देखने के बाद अदालत की अवमानना का मामला साफ दिखता है। दोनों का बयान जमानत के लिए लगाई गई शर्तों का साफ उल्लंघन है।

सत्र न्यायालय में वकील देंगे अर्जी

जानकारी के अनुसार सोमवार को विशेष सरकारी वकील सत्र न्यायालय में जमानत रद्द करने की अर्जी देंगे। गौरतलब है कि अदालत ने जमानत देते समय केस के संबंध में दंपति के मीडिया से बात नहीं करने की शर्त भी लगाई है। इसके अतिरिक्त अन्य कई शर्त रखी गयी हैं, जिनका दंपति को पालन करने को कहा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख