ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या को लेकर पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पर चौतरफा हमला किया। उन्होंने कहा कि हमारा हिन्दुत्व अब गदाधारी हो गया है, तो अब क्या जम्मू कश्मीर में हनुमान चालीसा पढ़ोगे? भाजपा को फर्जी हिन्दुत्व पार्टी बताकर ठाकरे ने भाजपा पर जमकर निशाने पर लिया।

मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "हमारा 'हिंदुत्व' 'गदाधारी' हो गया है। कश्मीरी पंडित राहुल भट को जम्मू-कश्मीर में तहसील कार्यालय में आतंकवादियों ने मार डाला था, अब आप (भाजपा) क्या करेंगे? क्या आप वहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे"?

भाजपा को फर्जी 'हिंदुत्व पार्टी' बताते हुए ठाकरे ने भगवा पार्टी पर अपना हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि "मुद्रास्फीति के बारे में कोई नहीं बोल रहा है। हमने भाजपा के साथ गठबंधन के कारण अपने 25 साल बर्बाद कर दिए, वह सबसे खराब हैं। नकली 'हिंदुत्व' पार्टी जो पहले हमारे साथ थी, देश को नरक में ले गई है।"

ठाणे: मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को ठाणे पुलिस ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ विवादित पोस्ट के बाद नवी मुंबई से हिरासत में ले लिया है। मराठी धारावाहिकों में अभिनय करने वाली चितले ने अपने फेसबुक पेज पर एडवोकेट नितिन भावे द्वारा लिखित एक मराठी कविता पोस्ट की थी, जिसमें पवार के स्वास्थ्य के मुद्दों और उनके आचरण पर व्यक्तिगत हमले किए गए थे। कलवा पुलिस ने पहले दिन में चितले के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था जिसे बाद में ठाणे अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था। कलंबोली पुलिस ने अभिनेत्री को डी वाई पाटिल कॉलेज के पास उनके घर से हिरासत में लिया है। अधिवक्ता भावे की तलाश के लिए अलग से टीम बनाई गई है।

दरअसल, केतकी चितले के फेसबुक पोस्ट के बाद कलवा निवासी स्वप्निल नेताके ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कलवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एम अवध ने बताया, "हमने केतकी चितले के खिलाफ आईपीसी 505 (2), 500, 501 के तहत मानहानि का मामला दर्ज किया है।

मुंबई: शिव सेना नेता संजय राउत ने शनिवार को ‘एक देश, एक भाषा' की वकालत की। उन्होंने कहा कि हिंदी पूरे भारत में बोली जाती है और उसकी स्वीकार्यता भी है। राउत ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह चुनौती स्वीकार करनी चाहिए कि सभी राज्यों में एक भाषा हो। उनकी यह टिप्पणी तब आई है, जब करीब एक महीने पहले शाह ने कहा था कि हिंदी को अंग्रेजी के विकल्प के तौर पर स्वीकार किया जाना चाहिए, न कि स्थानीय भाषाओं के विकल्प के तौर पर। उनके इस बयान का दक्षिणी राज्यों में कई प्रतिष्ठित नेताओं ने विरोध किया था।

राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में यह टिप्पणी की। उनकी यह टिप्पणी तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के पोनमुडी से जुड़े एक सवाल के जवाब में आई है, जिन्होंने एक दिन पहले हिंदी को कथित तौर पर थोपने की किसी भी कोशिश की निंदा की थी और उन दावों पर सवाल उठाए थे कि इस भाषा को सीखने से रोजगार मिलेगा।

हिंदी सीखने वालों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होने का दावा करने वालों पर निशाना साधते हुए पोनमुडी ने पूछा था कि अभी कोयंबटूर में ‘पानी पूरी' कौन लोग बेच रहे हैं।

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमैया ने ऐसी कंपनियों से चंदे के रूप में करोड़ों रुपए की उगाही की जो केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। राउत ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि सोमैया परिवार द्वारा नियंत्रित 'युवक प्रतिष्ठान' को कई कंपनियों से 'संदिग्ध' चंदे मिले हैं। इस मामले पर किरीट सोमैया की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। राउत ने आरोप लगाया, ‘चंदे की आड़ में पैसे की उगाही की गई है। जिन कंपनियों की सीबीआई और ईडी द्वारा जांच की जा रही है, यह आदमी (किरीट सोमैया) ऐसी कंपनियों से चंदे लेता है।'

उन्होंने दावा किया कि इन दिनों, जब भी (वित्तीय) अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा किसी बड़ी कंपनी पर छापा मारा जाता है, तो जो भी इसका लाभ उठाता है, उसकी जांच की जाती है और गिरफ्तारी की जाती है। राउत ने कहा, 'नवाब मलिक (राकांपा मंत्री जिन्हें गिरफ्तार किया गया है) का मामला भी ऐसा ही है। अन्य लोगों का भी (कंपनी से कथित लाभार्थी होने के कारण गिरफ्तारी) मुद्दा ऐसा ही है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख