ताज़ा खबरें
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

पंचकूला: हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस सदन में चर्चा नहीं करना चाहती बल्कि इस मुद्दे पर राजनीति करना चाहती है, जबकि सरकार की मंशा साफ है कि हमें छात्रों के हितों का ध्यान रखना है। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना होगा कि ऐसा दोबारा न हो और इस कार्य में जो भी दोषी है उसे सख्त से सख्त सजा देनी होगी।

सुधार के लिए बनाई गई एक हाई पावर कमेटी

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट-पीजी की नई तारीखों की घोषणा सोमवार-मंगलवार तक कर दी जाएगी। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को नया नेतृत्व मिल गया है। एनटीए में और सुधार के लिए एक हाई पावर कमेटी बनाई गई है। इसके लिए इसरो के पूर्व चेयरमैन राधा कृष्णन के नेतृत्व में इसका गठन किया गया है।

चंडीगढ़: नीट-यूजी पेपर लीक में हेरफेर मामला अभी गर्माया हुआ है। वहीं हरियाणा में भी शिक्षा से जुड़ा मामला भी सामने आया है। हरियाणा में प्राइमरी स्कूलों में 4 लाख बच्चों के फर्जी दाखिले के मामले में बड़ा अपडेट आया है। अब इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिक शिक्षा विभाग हरियाणा के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी। सीबीआई 2019 से मामले की जांच कर रही थी। अब लगभग पांच साल बाद मामले में केस दर्ज किया गया है।

सीबीआई ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर दर्ज की एफआईआर

सीबीआई ने 2014-16 के बीच हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूलों में 4 लाख छात्रों के फर्जी प्रवेश और फर्जी छात्रों के नाम पर धन निकालने के आरोप में विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी महासचिव तरुण चुग और सुरेंद्र नागर ने किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे।

प्रदेश में पार्टी एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द केंद्रित: श्रुति

किरण चौधरी और श्रुति चौधरी, दोनों ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अपने अलग-अलग त्यागपत्र में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि पार्टी की प्रदेश इकाई को ‘निजी जागीर’ के रूप में चलाया जा रहा है। जबकि श्रुति चौधरी ने हुड्डा का स्पष्ट संदर्भ देते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश इकाई एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जिसने अपने ‘स्वार्थ’ और ‘तुच्छ हितों’ के लिए पार्टी के हितों से समझौता कर लिया।

चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी के साथ ही उनकी बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस पर सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि श्रुति चौधरी के साथ इंसाफ तो नहीं हुआ है। हम भिवानी और गुरुग्राम हार गए। गुरुग्राम में कैप्टन अजय यादव चुनाव लड़ लेते तो वो चुनाव जीत जाते। भिवानी से श्रुति चौधरी चुनाव लड़ती तो जीत जातीं।

दस सीट जीतते, पांच पर सिमट गए: सैलजा

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे से किरण चौधरी के खफा होने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि उनका खफा होना स्वाभाविक है। उनके पूरे परिवार को योगदान रहा है। श्रुति चौधरी पहले भी भिवानी से सांसद रही हैं। इस बार अगर श्रुति को टिकट मिलता तो वो जीत दर्ज करतीं। उन्होंने कहा कि इस बात को पार्टी प्लेटफॉर्म पर रखेंगे। कुमारी सैलजा ने आगे कहा कि इस बात का दुख है कि हम हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे थे, लेकिन पांच सीटों पर ही सिमट गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख