ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: जेएनयू में तथाकथित देशविरोध विरोधी नारे के बाद कन्हैया की गिरफ्तार से उपजे सियासी भूचाल के बीच भाजपा के वरिष्ठ सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी 6 ट्वीट कर कन्हैया के पक्ष में बयान दिया। आज (बुधवार) सुबह भाजपा के वरिष्ठ सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि मैंने कन्हैया का वीडियो स्क्रिप्ट पूरा सुना। उसने कहीं भी देश विरोधी नारे नहीं लगाए। वह हमारे बिहार का जेएनयूएसयू का अध्यक्ष है। शत्रुघ्न ने कुल 6 ट्वीट किए। इसमें उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द से जल्द रिहा हो। आज जेएनयू राजनीति के कारण बुरे दौर से गुजर रहा है। इस संस्‍थान की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी छवि है। इसका अच्छा इतिहास रहा है। यह हमारे देश के कुशाग्र नौजवानों की पढ़ाई का सबसे अच्छा संस्थान है।

नई दिल्ली: अरविन्द केजरीवाल सरकार के साथ टकराव का मुद्दा बने दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) प्रमुख एम के मीणा सहित दिल्ली पुलिस के 14 शीर्ष अधिकारियों का मंगलवार देर रात तबादला किया गया। इन अधिकारियों का तबादल जेएनयू घटना के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पर विपक्षी दलों के हमलों तथा पटियाला हाउस अदालत में सोमवार को पत्रकारों पर हमले को लेकर कथित रूप से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बीच हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तबादला आदेश के अनुसार विभिन्न मुद्दों पर आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचनाओं के शिकार बने मीणा को अण्डमान निकोबार भेजा गया है। सुनंदा पुष्कर मौत मामले सहित कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच देख रहे पुलिए उपायुक्त (दक्षिण) प्रेमनाथ को मिजोरम भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (मध्य रेंज) एस के गौतम का तबादला पुडुचेरी, विशेष पुलिस आयुकत (परिवहन) मुक्तेश चन्द्र को गोवा भेजा गया है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में हुए उप चुनावों में भाजपा एवं उसके सहयोगियों की जीत से पता चलता है कि लोगों ने 'विकास की राजनीति' में विश्वास प्रकट किया है। उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि यह एनडीए का 'सराहनीय प्रयास' है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश के उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में बीजेपी एवं उसके सहयोगियों की जीत से खुश हूं। मैं लोगों का आभार प्रकट करता हूं।' उन्होंने कहा, 'एनडीए की ओर से सराहनीय प्रयास है। भारत के लोगों ने विकास, विकास और विकास की राजनीति में विश्वास प्रकट किया है। सबका साथ, सबका विकास।' भाजपा ने उत्तर प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में से एक पर जीत दर्ज की। सपा एवं कांग्रेस को एक-एक सीटें मिलीं।

नई दिल्ली: जेएनयू मुद्दे पर उठे विवाद की ध्वनि आज (मंगलवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी सुनाई दी और विपक्षी दलों ने गिरफ्तार छात्र नेता पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने के खिलाफ विचार व्यक्त किया । दूसरी तरफ सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों द्वारा की गई नारेबाजी ‘अत्यंत आपत्तिजनक’ है।सरकार ने कहा कि वह 23 फरवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दौरान सदन में जेएनयू से जुड़े विवाद पर चर्चा कराने को तैयार है और मोदी ने कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करेगी । दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार विपक्षी दलों की सभी चिंताओं को दूर करेगी । संसद के बजट सत्र से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ चर्चा के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बुलाई गई यह पहली ऐसी बैठक है। मोदी ने बैठक के दौरान कहा, ‘ हम विपक्ष की ओर से उठाये गए मुद्दों पर प्रतिक्रिया देंगे और उनका निराकरण करेंगे, मुझे उम्मीद है कि यहां बना सौहार्दपूर्ण माहौल संसद में कार्यरूप में परिणत होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख