ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का किया एलान
महाकुंभ स्थल पर कैबिनेट की बैठक करना पॉलिटिकल है: अखिलेश यादव
बांग्लादेश सीमा पर हिंसक झड़प, पत्थरबाजी में बीएसएफ जवान हुआ घायल
नई दिल्ली क्षेत्र में पंजाब पुलिस के जवान कर रहे हैं प्रचार: संदीप दीक्षित
हमारी विचारधारा बीजेपी-आरएसएस की तरह कायरों की नहीं: प्रियंका गांधी
झारखंड:सरकारी कर्मचारी का गंभीर बीमारी में 10 लाख तक फ्री इलाज

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में बुधवार की सुबह थोड़ी राहत की खबर लेकर आई। वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 से थोड़ा सा नीचे आ गया है। लेकिन अभी भी अति गंभीर श्रेणी में है। जबकि बीती सुबह एक्यूआई 500 पर था। शहर में कोहरा छा दिखा। मौसम विभाग ने भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता कम रही। जिसके कारण 119 उड़ानें देरी से हैं और 6 रद्द हो गई हैं। जहरीली हवा के कारण स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। शहर में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। क्योंकि ग्रेप-4 लागू है। वहीं दिल्ली मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की घोषणा की है।

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो कोहरे की यह स्थिति 19 व 20-21 नवंबर को भी रहेगी। विभाग ने 19 को इसके लिए ऑरेंज अलर्ट और 20-21 के येलो अलर्ट जारी किया है।

दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद रविवार से हल्की ठंड का अहसास हुआ और वह सोमवार को भी जारी रहा। इससे दिन के तापमान में कमी आई। अभी 23 से 25 नवंबर के बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा, लेकिन इसका असर पहाड़ों तक ही सीमित रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव से 20 व 21 नवंबर को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच सकता है। लेकिन उसके बाद फिर से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।

ग्रैप लागू होने के बावजूद नहीं दिख रहा असर

बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू है। इसके बावजूद प्रदूषण की कमी में कोई राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। जिम्मेदार एजेंसियां व विभाग बेखौफ है। निर्माण से लेकर विध्वंस कार्य में प्रतिबंध होने के बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा है।

एनसीआर में प्रदूषित शहर का एक्यूआई

-दिल्ली---------460

-गाजियाबाद------434

-गुरुग्राम---------402

-ग्रेटर नोएडा------372

-नोएडा---------370

-फरीदाबाद-------320

(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज

-आनंद विहार-----479

-दिलशाद गार्डन----476

-जहांगीरपुरी------475

-नरेला----------473

-रोहिणी---------472

-द्वारका सेक्टर आठ---466

(नोट : यह सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)

बीते छह दिनों में दिल्ली का एक्यूआई

14 नवंबर-------426

15 नवंबर-------402

16 नवंबर-------435

17 नवंबर-------452

18 नवंबर-------494

19 नवंबर-------460

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख