लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया प्रभावित करने के आरोपों पर चुनाव आयोग एवं प्रशासन कार्रवाई करते हुए तीन जिलों में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा में मतदाता पहचान पत्र चेकिंग मामले में दो सब-इंस्पेक्टर, मुजफ्फरनगर में गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने दो दारोगाओं को सस्पेंड किया है। मुरादाबाद के कुंदरकी में शिकायत के बाद एसएसपी ने एक सब-इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मतदान स्थल पर इनकी भूमिका को लेकर शिकायतें मिली थीं। प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए की गई है।
वहीं मीरापुर सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ रिवॉल्वर से धमकाकर वोटरों को वोट डालने से रोक रहे हैं।
अखिलेश ने चुनाव आयोग से एसएचओ को तुरंत निलंबित करने की मांग की।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष और सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दरअसल, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान करने से रोकने की शिकायत की थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा एक्स पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें एक पुलिस कर्मी मतदाता की पर्ची फाड़ता दिख रहा है। कानपुर के एसआई अरुण सिंह और राकेश नादर निलंबित किए गए हैं। इनका मतदाता को वापस करने का वीडियो वायरल हुआ था। वोट न डालने देने के मामले का आयोग ने संज्ञान लिया है।
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन न करना कर्मियों को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने एक कर्मी को निलंबित और तीन को ड्यूटी से हटा दिया है। प्रशासन का कहना है कि कुछ के खिलाफ जांच चल रही है।
मुजफ्फरनगर में आयोग की गाइडलाइन का पालन न करने पर दो उपनिरीक्षक निलंबित
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा उप निरीक्षक नीरज कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर और उप निरीक्षक ओमपाल सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
मझवां में सपा प्रत्याशी का आरोप, समर्थक को उठाकर ले जा रहे हैं
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद ने पुलिस प्रशासन पर सत्ता पक्ष के दबाव में मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है। आरोप है कि सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों द्वारा मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। सपा समर्थकों को गाड़ी में बैठा कर ले जा रहे हैं। आरोप लगाया कि मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के बरैनी से सेक्टर अध्यक्ष विजय यादव, गोपाल, अरविंद को सुबह छह बजे से घर से उठा लिया गया है। उनका अब तक पता नहीं है। कछवा थाना क्षेत्र के जलालपुर, देहात कोतवाली के चितवनपुर बूथों पर मुस्लिम, यादव, बिंद बाहुल्य गांव में भारी पुलिस बल लगाकर मतदान करने से रोका जा रहा है।