ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: अगस्तावेस्टलैंड सौदे में सोनिया गांधी और पार्टी नेताओं के खिलाफ भाजपा प्रमुख अमित शाह के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने इसे ‘जानबूझकर फैलाया गया झूठ’ करार दिया और मांग की कि इस ‘राजनीतिक छलकपट’ के लिए वह माफी मांगें। कांग्रेस ने यह भी कहा कि शाह लोगों को ‘मूर्ख बनाने के लिए’ एक भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह भी बताने की मांग की कि उनकी सरकार के पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के साथ क्या संबंध हैं जो कि हेलिकाप्टर करार मामले में एक आरोपी हैं। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शाह से कई सवाल किए जिन्होंने अगस्तावेस्टलैंड और उसकी मूल कंपनी फिनमैकेनिका को ‘बोगस कंपनी’ बताया है। उन्होंने भाजपा प्रमुख से यह जानना चाहा कि क्या वह मोदी सरकार से पूछेंगे कि वह उसी ‘बोगस कंपनी’ को पिछले दो सालों से क्यों बचा रही है क्योंकि सीबीआई और ईडी की जांच ‘किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।’ उन्होंने कहा, ‘क्या अमित शाह और भाजपा लोगों को जवाब देंगे कि क्यों उसी फर्जी कंपनी को प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अनुमति दी गयी और क्यों उसे ‘एयरो इंडिया एग्जीबिशन’ में भाग लेने दिया गया।

ऑकलैंड: भारत की ‘लुक ईस्ट’ नीति के ‘एक्ट ईस्ट’ में समाहित होने के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को न्यूजीलैंड के साथ करीबी रिश्तों की हिमायत की और कहा कि भारत की सामरिक सोच और आर्थिक भागीदारी में क्षेत्र ने अधिक महत्व हासिल किया है। तीन दिन की राजकीय यात्रा पर यहां आए राष्ट्रपति ने प्रशांत क्षेत्र को भारत द्वारा दी जा रही महत्ता की बात करते हुए इसे दक्षिण पूर्व एशिया के हमारे निकटवर्ती पड़ोस का प्राकृतिक विस्तार करार दिया। स्थानीय दैनिक ‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ के साथ एक भेंट में राष्ट्रपति ने कहा, 'हमारी लुक ईस्ट नीति के एक्ट ईस्ट नीति में समाहित होने के बीच इस क्षेत्र ने हमारी सामरिक सोच और आर्थिक भागीदारी में और भी ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। भारत का ज्यादातर विदेशी व्यापार हिंद महासागर और प्रशांत महासागर के समुद्री रास्तों से होकर गुजरता है। यह रास्ते हमारी उर्जा का बड़ा भाग चाहे वह तेल हो, गैस अथवा कोयला, हम तक पहुंचाते हैं।' न्यूजीलैंड की यात्रा करने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति मुखर्जी शनिवार को सुबह यहां पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। बाद में गवर्नर जनरल हाउस में उनका रस्मी स्वागत किया गया, जिसमें न्यूजीलैंड के गवर्नर जनरल सर जेरी मातेपारेइ के साथ धीरे से नाक रगड़ने (अपनत्व जताने की एक मुद्रा) की परंगरागत रस्म शामिल थी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने लोकसभा चुनाव क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वह 1000 ई-रिक्शा वितरित करने के अलावा गंगा नदी में सौर उर्जा से चलने वाली नौकाओं का जलावतरण करेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से बाबतपुर हवाई अड्डा उतरेंगे और हेलीकाप्टर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया इलाके के लिए रवाना हो जाएगें, जहां वह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना का उद्देश्य देशभर में गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले करीब 5 करोड़ परिवारों को एलपीजी के कनेक्शन प्रदान करना है। बलिया से वह वापस वाराणसी आएंगे, जहां वह डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स मैदान में लाभार्थियों को 1000 ई-रिक्शा वितरित करने के समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उसके बाद मोदी सामने घाट इलाके में सांस्कृतिक अध्ययन और अनुसंधान केन्द्र ज्ञान प्रवाह जाएंगे। इस केन्द्र की स्थापना बिमला पोद्दार ने की थी, जिन्हें पिछले साल पदम श्री प्रदान किया गया। उसके बाद प्रधानमंत्री गंगा नदी के अस्सी घाट जाएंगे और 11 सौर चालित ई-नौकाओं का जलावतरण करेंगे। इस वर्ष जनवरी के बाद से प्रधानमंत्री तीसरी बार अपने चुनाव क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं।

नई दिल्ली: सीबीआई ने अगस्तावेस्टलैंड के साथ 3600 करोड़ रपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित अनियमितताओं के संबंध में भारतीय वायुसेना के पूर्व उप प्रमुख जे एस गुजराल से आज  (शनिवार) पूछताछ की। एयर मार्शल :सेवानिवृत्त: गुजराल सुबह यहां सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और मामले की जांच कर रहे जांच दल के समक्ष पेश हुए। वह उन कई वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने 2005 में उस बैठक में भाग लिया था जिसमें हेलीकॉप्टर के चालन एवं उड़ान संबंधी मापदंडों में आवश्यक बदलाव करने का निर्णय लिया गया था। एजेंसी ने सोमवार को पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी को तलब किया है। दोनों से 2013 में विस्तार से पूछताछ की गई थी, लेकिन एक इतालवी अदालत के सात अप्रैल के फैसले के बाद फिर से पूछताछ किया जाना आवश्यक हो गया। सीबीआई अब तक कहती आई है कि गुजराल से गवाह के रूप में पूछताछ की गई, लेकिन उसने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि गुजराल का गवाह का दर्जा अब भी बरकरार है या नहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख