नई दिल्ली: सीबीआई ने अगस्तावेस्टलैंड के साथ 3600 करोड़ रपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित अनियमितताओं के संबंध में भारतीय वायुसेना के पूर्व उप प्रमुख जे एस गुजराल से आज (शनिवार) पूछताछ की। एयर मार्शल :सेवानिवृत्त: गुजराल सुबह यहां सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और मामले की जांच कर रहे जांच दल के समक्ष पेश हुए। वह उन कई वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने 2005 में उस बैठक में भाग लिया था जिसमें हेलीकॉप्टर के चालन एवं उड़ान संबंधी मापदंडों में आवश्यक बदलाव करने का निर्णय लिया गया था। एजेंसी ने सोमवार को पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी को तलब किया है। दोनों से 2013 में विस्तार से पूछताछ की गई थी, लेकिन एक इतालवी अदालत के सात अप्रैल के फैसले के बाद फिर से पूछताछ किया जाना आवश्यक हो गया। सीबीआई अब तक कहती आई है कि गुजराल से गवाह के रूप में पूछताछ की गई, लेकिन उसने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि गुजराल का गवाह का दर्जा अब भी बरकरार है या नहीं।
एजेंसी ने अभी तक उन पर कोई आरोप नहीं लगाया है। एजेंसी ने इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी के साथ 13 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें उनके संबंधी और यूरोपीय बिचौलिए शामिल हैं। त्यागी ने इन आरोपों से इंकार किया है।