ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है। शमी अभी भी घुटने की चोट और मांसपेशियों में खिंचाव से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। उन्हें कुछ ही दिन पहले विश्व कप की टीम में शामिल किया गया था। तब चयनकर्ताओं ने कहा था कि अभी विश्व कप में 1 महीने का समय बचा है और मो. शमी तब तक पूरी फ़िट हो जाऐंगे लेकिन अब इस बात पर सवालिया निशान लग गया है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी मो. शमी को टीम में चुना गया था लेकिन वो बिना मैच खेले ही चोट के चलते देश लौट आए थे।

नई दिल्ली: घरेलू सरजमीं और विदेशों में हाल में मिली सफलता से आत्मविश्वास से भरे भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ‘ऑटो पायलट’ स्थिति में है और आगामी आईसीसी विश्व टी-20 के लिए अच्छी लय में आ रही है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका को 2-1 से हराया जिससे धोनी की अगुआई में 2007 पहली बार हुए इस टूर्नामेंट को जीतने वाला भारत एक बार फिर खिताब का प्रबल दावेदार है। धोनी ने कहा, 'हमने हाल में ऑस्ट्रेलिया और घरेलू सरजमीं पर टी-20 मैच खेले हैं। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसलिए आप कह सकते हैं कि टीम ऑटो पायलट की स्थिति में है। चोटों को दूर रखना होगा। अगर सभी खिलाड़ी फिट हों और सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों तो यह टीम के लिए अच्छा है।'

मुंबई: बीसीसीआई ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि क्रिकेट बोर्ड के ढांचे को लेकर जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने में होने वाली ‘कठिनाइयों और असंगतियों’ को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करेगा । बीसीसीआई की आमसभा की विशेष बैठक में यह तय किया गया कि बोर्ड की ओर से न्यायालय में हलफनामा सचिव अनुराग ठाकुर दाखिल करेंगे। लोढा समिति ने बीसीसीआई में व्यापक बदलावों का सुझाव दिया है जिसमें प्रति राज्य एक वोट, अधिकारियों की आयुसीमा, राज्य और राष्ट्रीय ईकाई में एक साथ पद नहीं, प्रसारित क्रिकेट मैचों में विज्ञापनों का समय सीमित करना शामिल है। बीसीसीआई ने बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘सदस्यों ने बोर्ड के मानद् सचिव को बीसीसीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करने के अधिकृत किया है।

रांची: तेज गेंदबाज दीप्ति शर्मा के छह विकेट के बाद वेदा कृष्णमूर्ति के अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज (शुक्रवार) श्रीलंका को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में सात विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। दीप्ति ने 20 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम 38.2 ओवर में सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति की नाबाद 61 रन की पारी की बदौलत 29.3 ओवर में तीन विकेट पर 114 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका को यसोदा मेंडिस (14) और प्रसादनी वीराकोड्डी (19) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। दीप्ति ने इसके बाद दो गेंद में दो विकेट चटकाकर श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम के पतन की शुरुआत की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख