ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

नई दिल्ली: घरेलू सरजमीं और विदेशों में हाल में मिली सफलता से आत्मविश्वास से भरे भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ‘ऑटो पायलट’ स्थिति में है और आगामी आईसीसी विश्व टी-20 के लिए अच्छी लय में आ रही है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका को 2-1 से हराया जिससे धोनी की अगुआई में 2007 पहली बार हुए इस टूर्नामेंट को जीतने वाला भारत एक बार फिर खिताब का प्रबल दावेदार है। धोनी ने कहा, 'हमने हाल में ऑस्ट्रेलिया और घरेलू सरजमीं पर टी-20 मैच खेले हैं। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसलिए आप कह सकते हैं कि टीम ऑटो पायलट की स्थिति में है। चोटों को दूर रखना होगा। अगर सभी खिलाड़ी फिट हों और सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों तो यह टीम के लिए अच्छा है।'

धोनी विशेष तौर पर अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और उम्मीद करते हैं कि वे 8 मार्च से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। धोनी ने कहा कि उनके गेंदबाज वनडे मैचों की तुलना में टी-20 में बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, 'जहां तक टी-20 का सवाल है, हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी है। साथ ही अगर आप इसकी तुलना 50 ओवरों के प्रारूप से करो तो यह कुछ अलग है। क्योंकि 20 ओवर के मैच में आपको पता है कि एक या दो गेंद के बाद बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलना चाहेगा, वे आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे और आप उसके अनुसार अपनी योजना बना सकते हो।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख