ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

विशाखापट्टनम: भारत ने श्रीलंका को तीसरे और निर्णायक ट्वंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारत, श्रीलंका को 18 ओवर में 82 रन पर ढेर करने में सफल रहा जो मेहमान टीम का इस प्रारूप में न्यूनतम स्कोर है। भारतीय गेंदबाज शुरू से ही हावी हो गए थे। आलम यह रहा कि श्रीलंका के केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें दासुन शनाका ने सर्वाधिक 19 रन बनाये। अश्विन के अलावा भारत की तरफ से सुरेश रैना ने दो ओावर में छह रन देकर दो विकेट लिए। जसप्रीत बमराह, रविंद्र जडेजा और आशीष नेहरा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। श्रीलंका का यह टी20 में न्यूनतम स्कोर है।

मीरपुर: भारतीय बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल मोर्चे पर लड़खड़ा गए जिसका फायदा उठाते हुए वेस्टइंडीज ने रविवार का पांच विकेट की बेहतरीन जीत दर्ज कर पहली बार अंडर 19 विश्वकप खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सरफराज खान (51) के अर्धशतक के बावजूद 45.1 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने एक समय पांच विकेट 77 रन पर गंवा दिए थे लेकिन कीसी कार्टी (नाबाद 52) और कीमो पॉल (नाबाद 40) ने संयमित पारियां खेलते हुए कैरेबियाई टीम को खिताबी जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज ने 49.3 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए। भारत का इस हार के साथ चौथी बार यह खिताब जीतने और अपने कोच राहुल द्रविड़ को पहला विश्वकप का तोहफा देने का सपना टूट गया।

गुवाहाटी: भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय पुरुष टीम ने सुबह बांग्लादेश को 30.17 से हराने के बाद पाकिस्तान को 9.8 से मात दी। महिला वर्ग में भारत ने पाकिस्तान को 56.23 से हराने से पहले बांग्लादेश को 43.11 से हराया था। भारत दोनों वर्गों में पिछला चैम्पियन है।

गुवाहाटी: भारतीय निशानेबाजों ने लगातार चौथे दिन अपना परचम लहराते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में सभी छह स्वर्ण जीतकर क्लीन स्वीप कर लिया। ओंकार सिंह (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल), राही सर्नोबत (महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल) और अंजुम मुद्गल (महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस) ने स्वर्ण पदक जीता। भारत ने तीनों टीम स्पर्धाओं में भी पहला स्थान हासिल किया। भारत ने तीनों व्यक्तिगत वर्गों में से दो में तीनों पदक जीते जबकि एक में स्वर्ण और कांस्य अपने नाम किये। पाकिस्तान के कलीमुल्लाह (पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल) ने रजत पदक जीता। भारतीय दल ने 18 स्वर्ण, आठ रजत और आठ कांस्य अपने नाम किये। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके गुरप्रीत सिंह ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसमें वह छठे स्थान पर रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख