ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मीरपुर: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह उन 19 क्रिकेटरों में शामिल हैं जो अगले महीने भारत में लगातार छठे आईसीसी विश्व टी-20 में शिरकत करेंगे। इसमें 29 महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं जो इस महाकुंभ में लगातार पांचवीं बार भाग लेंगी जिसमें भारत की मिताली राज और झूलन गोस्वामी भी मौजूद हैं। पुरुषों के टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम में पांच क्रिकेटर ऐसे हैं जो सभी पिछले पांच टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। ये मशरफे बिन मुर्तजा, शाकिब उल हसन, तमीम इकबाल, महमुदुल्लाह और मुशफिकर रहीम हैं। भारत और वेस्टइंडीज की टीमों में तीन-तीन खिलाड़ी पिछली प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। जो दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित हुई थी। ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल और दिनेश रामदीन वेस्टइंडीज के लिये खेले थे।

केपटाउन: दीपिका ने अंतिम क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जिससे भारतीय महिला हाकी टीम ने यहां दक्षिण अफ्रीका दौरे की शानदार शुरूआत करते हुए पहले मैच में मेजबान टीम को 1-0 से हराया। दोनों टीमों ने शुरूआत में सतर्क रवैया अपनाया और एक दूसरे के खेल के आकलन को तरजीह दी। दोनों टीमें पहले हाफ में अधिकांश समय मिडफील्ड में खेलती रही जिससे मध्यांतर तक कोई गोल नहीं हुआ। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक होने की कोशिश लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। अंतत: अंतिम क्वार्टर के 55वें मिनट में दीपिका ने पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर भारत की जीत सुनिश्चित की।

कोलकाता: अपने संन्यास को लेकर चल रही अटकलबाजियों से परेशान भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को कहा कि प्रत्येक मंच पर उनसे इस तरह के सवाल किये जाने से उनका ‘काफी वक्त’ तक खेलना जारी रखने की योजना नहीं बदलेगी। धोनी ने एशिया कप टी20 के लिये टीम के बांग्लादेश रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘यदि मैंने कोई बात एक महीने या 15 दिन पहले कही तो अब जवाब नहीं बदलेगा। यह मायने नहीं रखता कि मैं कहां बोल रहा हूं। जवाब तब भी एक जैसा ही होगा। यह उसी तरह से सरल है जैसे कोई पूछे कि तुम्हारा नाम क्या है और मैं कहूंगा महेंद्र सिंह धोनी। यह काफी वक्त तक एक जैसा ही रहेगा जब तक आप मुझे नया प्रारूप नहीं देते हो।’ धोनी ने शुक्रवार को साफ किया था कि वह फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कह रहे हैं। चौतीस वर्षीय धोनी ने दिसंबर 2014 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। संन्यास को लेकर पूछे जा रहे लगातार सवालों से परेशान धोनी ने कहा, ‘सवाल होंगे, आप मुझे पत्र या प्रार्थना भेजो। यदि आप स्वतंत्र हो तो फिर सभी तरह के सवाल करना सही नहीं है।

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स ने न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम की जमकर तारीफ़ की है। टेस्ट में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड मैक्कलम से पहले रिचर्ड्स के नाम था। रिचर्ड्स ने 56 गेंदों पर शतक बनाया था, जबकि 34 साल के मैक्कलम ने 54 गेंद पर शतक जड़ दिया। रिचर्ड्स-फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा टीम के साथ मेंटॉर के रूप में जुड़े हैं। अपने ज़माने के धमाकेदार बल्लेबाज़ ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश के ज़रिए मैक्कलम को बधाई दी। रिचर्ड्स ने 1986 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में सबसे तेज़ शतक बनाया था। अपने 101वां और आख़िरी टेस्ट में खेल रहे मैक्कलम क्राइस्ट चर्च टेस्ट में 145 रन बनाकर आउट हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख