ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

रांची: मध्यम गति की गेंदबाज दीप्ति शर्मा के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तथा कप्तान मिताली राज की अगुवाई में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से भारतीय महिला टीम ने बुधवार को यहां दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 41 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही। आखिर में श्रीलंकाई टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 178 रन ही बना सकी। मेहमान टीम की तरफ से दिलानी सुरांगिका ने नाबाद 43 और प्रसादनी वीराकोडी ने 37 रन बनाये। भारत के लिए दीप्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 23 रन देकर चार विकेट लिये।

कटक: मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने डीआरआईईएमएस मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल के चौथे दिन मंगलवार का खेल खत्म होने तक 571 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए। मध्य प्रदेश टीम मुंबई से अभी भी 472 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक आदित्य श्रीवास्तव 53 और नमन ओझा 14 रनों पर नाबाद लौटे। मुंबई ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए थे। वहीं मध्य प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में महज 227 रन ही बना सकी थी और वह मुंबई से 114 रन पीछे थी। मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में सूर्य कुमार यादव (115) और आदित्य तारे (109) के शानदार शतकों की बदौलत 426 रन बनाए और मध्य प्रदेश पर 571 रनों की बढ़त ले ली।

पटना: शीर्ष पर चल रहे पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सत्र में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए बंगाल वारियर्स को 32-27 से हराया। पटना की टीम मध्यांतर तक 17-11 से आगे थी। पटना पाइरेट्स के अब आठ मैचों में 38 अंक हो गए हैं जबकि बंगाल वारियर्स के इतने ही मैचों में 27 अंक हैं।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन इन दिनों पेट की चोट से उबर रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वो मार्च में शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी20 तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं वाटसन उन चार खिलाड़ियों में हैं जो फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। वाटसन के अलावा एरॉन फिंच, जेम्स फाकनर, नाथन कोल्टर नाइल भी चोटिल हैं। यूएई में हो रही पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड टीम के खिलाड़ी वाटसन चोट के कारण स्वदेश वापस लौट आए हैं। 34 वर्षीय वाटसन का उपचार चल रहा है और उनका कहना है कि कुछ सप्ताह के भीतर वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख