ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन इन दिनों पेट की चोट से उबर रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वो मार्च में शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी20 तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं वाटसन उन चार खिलाड़ियों में हैं जो फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। वाटसन के अलावा एरॉन फिंच, जेम्स फाकनर, नाथन कोल्टर नाइल भी चोटिल हैं। यूएई में हो रही पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड टीम के खिलाड़ी वाटसन चोट के कारण स्वदेश वापस लौट आए हैं। 34 वर्षीय वाटसन का उपचार चल रहा है और उनका कहना है कि कुछ सप्ताह के भीतर वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने मंगलवार को कहा, 'मुझे बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में कुछ सप्ताह का समय लगेगा।' उन्होंने कहा, 'मेरी चोट गंभीर नहीं है। मैंने इसके गंभीर होने से पहले ही इलाज शुरू कर दिया है। मैंने पीएसएल में तीन दिन में तीन मैच खेले हैं। मुझे फिलहाल थोड़ी दिक्कत हो रही है लेकिन मुझे यकीन है कि मैं वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। वर्ल्ड कप में अभी कुछ समय है और मैं फिटनेस को लेकर सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं।' वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए रवाना होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख